18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Corona Update : झारखंड में कोरोना के 3 नये मामले, दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से

Jharkhand Corona live : झारखंड में मंगलवार को कोरोनावायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं. इनमें दो हिंदपीढ़ी के और एक सिमडेगा का है. ये सभी तबलीगी जमात से संबंध रखने वाले हैं. तीन नये मामलों के आने से झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 27 हो गयी है. वहीं, सोमवार को 5 नये पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई थी. इनमें तीन मामले राजधानी रांची से थे. साथ ही एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो से थे. रविवार को भी झारखंड में कोरोना के दो पॉजिटिव मामले सामने आये थे. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...

लाइव अपडेट

सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के कोरोना पॉजिटिव मरीजों से की फोन पर बात 

सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों से फोन पर बात की और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. सांसद ने दोनों के इलाज के संबंध में भी जानकारी ली. हजारीबाग और रामगढ़ से 13 अप्रैल तक 241 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए रिम्स भेजा गया है. जिनमें 188 नेगेटिव, 2 पॉजिटिव और 51 रिपोर्ट्स वेटिंग हैं. हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीज मिले हैं, जिनका इलाज हजारीबाग में हो रहा है.

दोनों लोगों से सांसद ने कहा कि जल्द ठीक हो जाओ, फिर मैं मिलने आऊंगा. साथ ही ये भी कहा कि अगर कोई भी तकलीफ हो तो सीधा मुझे फोन करो. जयंत ने कहा कि हर्ष का विषय है कि दोनों संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य में सुधर हो रहा है. मुझे विश्वास है कि वे जल्द ठीक होकर घर लौटेंगे. सांसद ने पहली पंक्ति में खड़े होकर लड़ रहे सभी कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया.

झारखंड में कोरोना के 3 नये मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या हुई 27 

रांची : झारखंड में मंगलवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें दो रांची के हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा के मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 27 हो गयी है. रिम्‍स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने इसकी पुष्टि कर दी है. ये तीनों तबलीगी जमात में शामिल लोगों के संपर्क में आये थे. हिंदपीढ़ी के कोहिनूर चौक से दो मामले हैं जो तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आये थे, जबकि सिमडेगा में मिला संक्रमित व्यक्ति तबलीगी जमात में शामिल होकर दिल्ली से लौटा था. अब यह तीनों किनके-किनके संपर्क में रहे, इसकी जांच की जा रही है.

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण, कालाबाजारी को रोकने के लिए टीम गठित

जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन सामग्री के वितरण में अनियमितता की शिकायतों पर लगाम लगाने के लिए रांची में उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है. जिला के प्रखंड/वार्ड स्तर से उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया है, जो लगातार जन वितरण प्रणाली दुकानों का निरीक्षण कर रही है. फ्लाइंग स्क्वायड टीम प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन कम से कम दस राशन दुकान तथा जिला मुख्यालय स्तर पर कम से कम दस राशन दुकानों का औचक निरीक्षण कर अनियमितता/कालाबाजारी की सूचना सही पाये जाने पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी, रांची को प्रतिवेदन सौंप रही है. इस टीम में वरीय प्रभार में राजेश कुमार बरवार, अपर समाहर्ता, नक्सल एवं मीना, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, रांची हैं.

जिनका राशनकार्ड नहीं, वैसे परिवारों को 10 किलो अनाज देगी सरकार, राशि स्वीकृत

रांची : राज्य के वैसे गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी राशन देने की योजना सरकार ने बनायी है. इसके तहत प्रति परिवार 10 किलो अनाज हर माह दिया जायेगा. ऐसे परिवारों को एक रुपया प्रति किलो अनाज दिया जायेगा. इस तरह के लाभुकों को 2 माह अप्रैल और मई का राशन उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि से जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है या उन्होंने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे रखा है, उन्हें राशन दिया जायेगा.

सांसद संजय सेठ ने जिला प्रशासन को सौंपे 10 थर्मल स्कैनर

रांची : रांची के सांसद संजय सेठ ने मंगलवार को रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे को 10 थर्मल स्कैनर सौंपा. इसका उपयोग सभी छह विधानसभा में किया जायेगा. हटिया, कांके, रांची, खिजरी, ईचागड़, सिल्ली साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र में बाहर से आये लोगों की भी जांच के लिए इसका उपयोग किया जायेगा. उपायुक्त से मुलाकात में श्री सेठ ने उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो वह हमेशा तैयार हैं. प्रशासन और सरकार दोनों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए रांची सांसद के रूप में उनका हर संभव सहयोग रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में थर्मल स्कैनर सहित अन्य जांच उपकरणों की कमी की बात सामने आ रही थी. उसी को ध्यान में रखते हुए आज जिला प्रशासन को दस थर्मल स्कैनर उपलब्ध कराया गया है.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन की अवधि का बढ़ना जरूरी है. हमें इसका सख्ती से पालन करना है. झारखंड सरकार राज्य में सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ करने के साथ बाहर रह रहे श्रमिक भाईयों-बहनों के लिए भी डीबीटी के माध्यम से जल्द मदद पहुंचाने के लिए काम कर रही है. सुरक्षित रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें.

रांची के सभी वार्ड में मशीनों द्वारा सेनिटाइजेशन का काम शुरू 

Jharkhand Corona Update : झारखंड में कोरोना के 3 नये मामले, दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से
Jharkhand corona update : झारखंड में कोरोना के 3 नये मामले, दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से 1

पुलिस और मेडिकल टीम को देख हंगामा

कोरोना पोजिटिव तीन मरीजों को लेने देर रात हिंदपीढ़ी गयी पुलिस और मेडिकल टीम को देख सोमवार की रात हंगामा हो गया. हंगामा बंशी चौक, ग्वाला चौक और हिंदपीढ़ी थाना रोड में हुआ. स्थानीय लोगो ने कोरोना पेसेंट को लेने गए एम्बुलेन्स को घेर लिया.

विरोध होने के बाद स्थानीय लोगों के साथ एसएसपी की हुई बैठक

विरोध होने के बाद एसएसपी की स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई. एसएसपी ने लोगों को समझ बुझा कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद तीनों कोरोना पॉजिटिव को रात 2:45 बजे हिंदपीढ़ी से रिम्स ले जाया गया.

हिंदपीढ़ी इलाके में फोर्स की हुई तैनाती

हिंदपीढ़ी इलाके और मेन रोड में जरूरी एहतियात के तौर पर फ़ोर्स की तैनाती की गई है. आपको बता दें कि राज्य में सबसे ज्यादा केस रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से ही सामने आए हैं.

कोविड-19 की जांच रिपोर्ट की जानकारी के लिए रिम्स ने जारी किया नंबर

कोविड-19 की जांच रिपोर्ट के लिए रिम्स प्रबंधन ने नंबर जारी किया. ये नंबर 9612470047, 9955393983 है. जो भी व्यक्ति का सैंपल टेस्ट किया गया है वो अपनी रिपोर्ट की जानकारी इस नंबर में फोन कर प्राप्त कर सकते हैं.

हिंदपीढ़ी के मारवाड़ी कॉलेज पर मचा बवाल

हिंद पीढ़ी के मारवाड़ी कॉलेज पर बवाल की सूचना है, जानकारी के मुताबिक लोग बैरिकेडिंग का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

बांग्ला नववर्ष में अपने घरों में गो कोरोना का रंगोली बनाती दिखाई पड़ीं बंगाली महिलाएं

Jharkhand Corona Update : झारखंड में कोरोना के 3 नये मामले, दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से
Jharkhand corona update : झारखंड में कोरोना के 3 नये मामले, दो हिंदपीढ़ी और एक सिमडेगा से 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें