15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News 15 May 2020: झारखंड में एक दिन में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, पढ़िए राज्य की टॉप 5 खबरें एक साथ

झारखंड में गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पलामू के सात, हजारीबाग के सात और रांची के पांच, जबकि चतरा, जमशेदपुर व कोडरमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं राजधानी के निजी स्कूलों ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास जारी रखने की योजना है. सभी क्लास के बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जायेगा. अलग-अलग दिन अलग-अलग क्लास के बच्चे स्कूल आयेंगे. खबर है कि संताल परगना में कोरोना जांच के लिए पहला लैब देवघर में खुलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फाेर्टिस अस्पताल ग्रुप व एसआरएल डायग्नोस्टिक ने लैब स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

Jharkhand News : झारखंड में गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पलामू के सात, हजारीबाग के सात और रांची के पांच, जबकि चतरा, जमशेदपुर व कोडरमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. वहीं राजधानी के निजी स्कूलों ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास जारी रखने की योजना है. सभी क्लास के बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जायेगा. अलग-अलग दिन अलग-अलग क्लास के बच्चे स्कूल आयेंगे. खबर है कि संताल परगना में कोरोना जांच के लिए पहला लैब देवघर में खुलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फाेर्टिस अस्पताल ग्रुप व एसआरएल डायग्नोस्टिक ने लैब स्थापित करने की मंजूरी दे दी है. आइए झारखंड राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

झारखंड में गुरुवार को 22 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पलामू के सात, हजारीबाग के सात और रांची के पांच, जबकि चतरा, जमशेदपुर व कोडरमा के एक-एक मरीज शामिल हैं. स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है.

Also Read: एक दिन में मिले 22 कोरोना पॉजिटिव, रांची की पांच महिलाओं को छोड़कर सभी प्रवासी

संताल परगना में कोरोना जांच के लिए पहला लैब देवघर में खुलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के आग्रह पर फाेर्टिस अस्पताल ग्रुप व एसआरएल डायग्नोस्टिक ने लैब स्थापित करने की मंजूरी दे दी है.

Also Read: देवघर में खुलेगा संताल परगना का पहला कोरोना जांच लैब

राजधानी के निजी स्कूलों ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद कक्षाएं चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन क्लास जारी रखने की योजना है. सभी क्लास के बच्चों को एक साथ स्कूल नहीं बुलाया जायेगा.

Also Read: निजी स्कूलों में जारी रहेगी ऑनलाइन क्लास, बच्चे प्रतिदिन नहीं आयेंगे स्कूल

पलामू के छतरपुर के पूर्व विधायक राधाकृष्‍ण किशोर को गुरुवार को हार्ट अटैक हुआ. उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में भर्ती कराया गया. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ प्रशांत कुमार ने जांच की और हार्ट की बायीं तरफ की धमनी में शत-प्रतिशत अवरुद्ध पाया.

Also Read: पूर्व विधायक राधाकृष्‍ण किशोर को हार्ट अटैक, रिम्स में हुई एंजियोप्लास्टी

दूसरे राज्यों से 30 अप्रैल के बाद झारखंड आने वाले मजदूरों व छात्रों सहित अन्य लोगों की निगरानी के लिए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने तीन स्तरों पर कमेटियों का गठन किया है. ग्रामीण, शहरी और थाना स्तर पर सूचना एकत्र करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

Also Read: प्रवासियों की सूचना व इनकी निगरानी के लिए बनी त्रिस्तरीय कमेटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें