24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव

Coronavirus in Jharkhand Live Updates : झारखंड में कोरोना की दस्तक के 60 दिनों बाद आंकड़ा पहुंचकर 610 हो गया है. इनमें 256 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं. रांची में ही कुल 129 मरीजों में 106 घर लौट आये हैं. राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों के 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. साहिबगंज इकलौता ग्रीन जोन जिला था. यहां भी एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. ये जेल में हैं. जालंधर से लौटा प्रवासी श्रमिक मोहनपुर उधवा कोरेंटन सेंटर में था, जहां मारपीट मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी थी. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

लाइव अपडेट

कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव

रांची : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित किये गये रांची के हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट क्षेत्र से मुक्त कर दिया गया है. रविवार को उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय किया गया. 27 मई को हिंदपीढ़ी के कई क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया था. रविवार को बचे हुए क्षेत्रों के बारे में फैसला लिया गया. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे क्षेत्र जहां 28 दिनों तक कोई भी मामला सामने नहीं आया हो उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने की अनुशंसा की गयी है.

जिला आपदा प्रबंधन समिति के समक्ष पेश किये गये रिपोर्ट के मुताबिक हिंदपीढ़ी के क्षेत्र में आखिरी बार कोई मामला 28 दिन पहले सामने आया था. इसके अतिरिक्त पूरे क्षेत्र में मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. ऐसे संभावित लोग जिनमें कोरोना जैसे लक्षण पाये गये थे, उन सभी के रिपोर्ट भी निगेटिव पाये गये हैं. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किये जाने के बाद लॉकडाउन के सभी नियम वहां शहर के अन्य हिस्सों की तरह लागू रहेंगे. कोई भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें. इससे आप खुद की और दूसरों की सुरक्षा भी कर पायेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें.

रविवार को अबतक 16 नये पॉजिटिव मामले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 610 हुई

रांची : झारखंड में रविवार 31 मई को 16 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 610 हो गयी है. रिम्स में हुई जांच में हजारीबाग से 3 और रामगढ़ से 1 पॉजिटिव केस मिला. वहीं एमजीएम जमशेदपुर में हुई जांच में जमशेदपुर से ही 10 नये मामले सामने आये. जबकि, प्राइवेट लैब में हुई जांच में रांची से एक और लोहरदगा से एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

हजारीबाग से 3 और रामगढ़ से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में आंकड़ा 609 हुआ

झारखंड के हजारीबाग जिले से तीन और रामगढ़ जिले से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 609 हो गयी है.

जमशेदपुर से 10 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 605 हुई

जमशेदपुर में रविवार 31 मई को 10 नये कोरोपा पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 605 हो गयी है. शनिवार 30 मई को रिकॉर्ड 72 नये पॉजिटिव केस मिले थे.

गुमला के घाघरा में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मची अफरा-तफरी

गुमला जिला के घाघरा प्रखंड में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे प्रखंड में हड़कंप मचा हुआ है. अफरा-तफरी का माहौल है. लोगों में भय का माहौल है. कोरोना पॉजिटिव मरीज को कस्तूरबा फैसिलिटी कोरेंटिन सेंटर से शनिवार की आधी रात (करीब 12 बजे) कोरेंटिन सेंटर से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया गया. कोरोना पॉजिटिव इस मजदूर की उम्र 30 वर्ष है. वह कोहीपाठ गांव का रहने वाला है. हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद शहर से लौटा था.

14 हजार किराया देकर पश्चिम बंगाल से तोरपा पहुंचे मजदूर

Coronavirus In Jharkhand: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव
Coronavirus in jharkhand: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव 1

लॉकडाउन में पश्चिम बंगाल में फंसे खूंटी के तोरपा प्रखंड के कई मजदूर अपने घर पहुंच गये हैं. बंगाल से यहां आने के लिए इन प्रवासी श्रमिकों को 14 हजार रुपये किराया चुकाना पड़ा.

सूचना भवन के कर्मचारी को हुआ कोरोना

सूचना भवन का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. नामकुम के केतारी बागान में है घर. प्रशासन उसके घर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ-साथ उसके संपर्क में आये सभी लोगों को किया जायेगा कोरेंटिन. युवक सूचना भवन के आइआइएम में कार्यरत है. युवक नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान के नीचे मुहल्ले में किराये पर रहता है.

मुंबई से 186 मजदूर रांची पहुंचे

Coronavirus In Jharkhand: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव
Coronavirus in jharkhand: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ रांची का हिंदपीढ़ी, 28 दिनों में नही मिला एक भी नया पॉजिटिव 2

मुंबई से 186 प्रवासी मजदूर रांची लौटे. सभी को सैनिटाइज्ड बस में बैठाकर उनके घर के लिए रवाना किया गया.

राज्य में मृत्यु दर 0.89 फीसदी

झारखंड में अब तक छह मरीजों की मौत हो चुकी है. 594 संक्रमित मरीजों में से 256 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि छह लोगों की मौत हो चुकी है. इस तरह राज्य की मृत्यु दर 0.89 फीसदी है. कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. सभी जिलों को अब तक अपनी चपेट में ले चुका है.

चार जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं

झारखंड के चार जिलों में फिलहाल एक भी एक्टिव केस नहीं है. इन जिलों में दुमका, जामताड़ा, गोड्डा और चतरा शामिल है. कुल 24 जिलों में सिर्फ 20 जिलों में एक्टिव केस हैं. राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 594 हो गया है. इनमें 256 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं.

संक्रमित मरीज को जेल में किया गया आइसोलेट

साहिबगंज के उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी दी है कि संक्रमित मरीज को जेल में आइसोलेट किया गया है. उसकी कांटैक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपने घरों में ही रहें एवं सुरक्षित रहें. किसी भी अफवाह का समर्थन न करें.

जेल में है साहिबगंज का एकमात्र कोरोना संक्रमित मरीज

साहिबगंज से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. उपायुक्त वरुण रंजन ने इसकी पुष्टि की है. जालंधर से लौटा प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसे मोहनपुर उधवा के कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. वहां मारपीट करने के कारण इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी थी. यह संक्रमित व्यक्ति फिलहाल जेल में है. सभी एहतियाती उपायों के साथ इसे जेल में रखा गया है.

जमशेदपुर में कोरोना के सर्वाधिक 92 एक्टिव केस

झारखंड के जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस सर्वाधिक हैं. 43 नये कोरोना संक्रमितों के साथ आंकड़ा 92 पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर हजारीबाग (50) है. तीसरे नंबर पर गढ़वा (42) है और 39 एक्टिव केस के साथ कोडरमा चौथे नंबर पर है.

सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है कोरोना

झारखंड में कोरोना की दस्तक के 61 दिन बीत गये. 594 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 256 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, लेकिन अब राज्य के सभी 24 जिलों में कोरोना का जाल फैल चुका है. एक भी जिला अब ऐसा नहीं रहा, जहां कोरोना का एक भी केस नहीं आया. सभी पांचों प्रमंडलों में कोरोना के मरीज मिल चुके हैं.

ग्रीन जोन में रहे साहिबगंज में भी कोरोना की एंट्री

झारखंड के पांचों प्रमंडलों में कुल 24 जिलों में सिर्फ साहिबगंज जिला पूरे दो माह तक ग्रीन जोन में रहा, लेकिन शनिवार को कोरोना वहां भी पहुंच गया. इस जिले में कोरोना ने एंट्री मार दी है. एक कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि उपायुक्त ने की है.

137 युवा हो चुके हैं स्वस्थ

झारखंड में 594 कोरोना संक्रमितों में 256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वालों में सर्वाधिक युवा हैं. अब तक 316 युवा संक्रमितों में से 137 स्वस्थ हो चुके हैं. इस तरह जिस तेजी से युवा संक्रमित हो रहे हैं, उसी तेजी के साथ वे स्वस्थ भी हो रहे हैं.

झारखंड का रिकवरी रेट 43.1 फीसदी

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी बढ़ी है. राज्य में कुल 594 संक्रमितों में से 256 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची में कुल 129 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 106 घर लौट आये हैं. अब तक 256 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य का रिकवरी रेट 43.1 फीसदी है.

जमशेदपुर में सर्वाधिक 43 कोरोना पॉजिटिव, कुल 72 नये मरीज

झारखंड में 72 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 594 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. जमशेदपुर में सर्वाधिक 43, धनबाद में 13, हजारीबाग-सिमडेगा में 4-4, गढ़वा व खूंटी में 2-2, पाकुड़, साहेबगंज, गुमला व पलामू में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जमशेदपुर में रिकॉर्ड 43 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो पहले से ही कोरेंटिन में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें