14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown में Jharkhand वापसी : केरल से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौट रहे 1127 प्रवासी मजदूर, 15 बोकारो के

बोकारो : कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों की घर वापसी को लेकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. तेलंगाना और राजस्थान के कोटा में फंसे लोग स्पेशल ट्रेन से झारखंड लौट चुके हैं. इसी बीच केरल के एर्नाकुलम से जसीडीह के लिए चली स्पेशल ट्रेन झारखंड के 1127 प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही है. इसमें 15 मजदूर बोकारो जिले के हैं.

मुकेश झा, बोकारो : कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच झारखंड से बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों व छात्रों की घर वापसी को लेकर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. तेलंगाना और राजस्थान के कोटा में फंसे लोग स्पेशल ट्रेन से झारखंड लौट चुके हैं. इसी बीच केरल के एर्नाकुलम से जसीडीह के लिए चली स्पेशल ट्रेन झारखंड के 1127 प्रवासी मजदूरों को लेकर लौट रही है. इसमें 15 मजदूर बोकारो जिले के हैं.

Also Read: Coronavirus News Jharkhand, Live Update : झारखंड में 115 पर थमी कोरोना की रफ्तार, 27 संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ,आज से झारखंड में लॉकडाउन 3 शुरू
1127 मजदूरों में 15 मजदूर बोकारो के

राज्य सरकार की पहल पर बाहर फंसे मजदूरों व छात्रों के आने सा सिलसिला जारी है. मजदूरों के एक जत्थे को केरल के एर्नाकुलम से जसीडीह (देवघर) के लिए रवाना किया गया है, जिसमें 1127 मजदूर संथाल के हैं, जो जसीडीह स्टेशन पर उतरेंगे. यहां सभी की स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें उनके घरों पर भेजा जायेगा. इससे पूर्व जैसे ही विशेष ट्रेन बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची. पहले से मौजूद रेलवे के आद्रा डिवीजन के एआरएम प्रभात कुमार, बोकारो स्टेशन के स्टेशन मास्टर, रेलवे के अधिकारी, जीआरपी के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय वैध की टीम के साथ अन्य स्वयसेवी संस्थाओं के लोगों ने ट्रेन पर सवार मजदूरों को खाने पीने का सामान और पानी का बोतल देकर उनका हौसला बढ़ाया. इसके बाद ताली बाजाकर स्टेशन से मजदूरों को विदा किया गया. जसीडीह के लिए रवाना होते वक्त मजदूर भी तालियों के साथ सभी का स्वागत करते दिखे.

Also Read: Lockdown : आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में फंसे झारखंड के 700 मजदूर, सरकार से लगायी घर वापसी की गुहार
लॉकडाउन में खाने-पीने की थी दिक्कत

इससे पूर्व एक अन्य विशेष ट्रेन सुबह आठ बजे बोकारो स्टेशन से 900 से अधिक मजदूरों को लेकर गयी. एर्नाकुलम से लौटे मजदूरों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनलोगों को काफी परेशानी हुई. सबसे ज्यादा परेशानी खाने पाने को लेकर हुई. राज्य सरकार की उन्होंने प्रशंसा की. आद्रा डिवीजन के एआरएम प्रभात कुमार ने कहा कि विशेष ट्रेन से आए मजदूरों के लिए बोकारो स्टेशन पर रेलवे प्रबंधन और कई समाजसेवियों की ओर से व्यवस्था की गयी थी, ताकि उनको परेशानी न हो.

Also Read: सोनिया, राहुल और तेजस्वी की जुबानी पॉलिटिक्स के बीच रेलवे का करारा जवाब, कहा- ‘मजदूरों से नहीं लिया जा रहा किराया’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें