22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mandar By-Election: मांडर उपचुनाव से शिल्पी नेहा तिर्की रखी है राजनीति में कदम

मांडर विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे बंधु तिर्की की बेटी हैं शिल्पी नेहा तिर्की. कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रही हैं. डिप्लोमा इन मार्केटिंग की पढ़ाई कर चुकी शिल्पी के लिए मांडर विधानसभा का उपचुनाव काफी अहम है.

Jharkhand News: मांडर विधानसभा से तीन बार के विधायक रहे बंधु तिर्की की बेटी हैं 29 वर्षीय शिल्पी नेहा तिर्की. कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मांडर विधानसभा से उपचुनाव लड़ रही हैं. संत जेवियर्स कॉलेज मुंबई से डिप्लोमा इन मार्केटिंग की पढ़ाई कर चुकी शिल्पी मांडर विधानसभा के उपचुनाव से राजनीतिक गलियारे में कदम रखी हैं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी शिल्पी नेहा तिर्की के लिए यह उपचुनाव काफी अहम है. यही उपचुनाव उनके राजनीतिक करियर की राह बनायेगा.

67.66 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं शिल्पी

मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की कुल 67.66 लाख रुपये की संपत्ति की मालकिन है. इनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. न्यायालय में भी कोई मामला विचाराधीन नहीं है. उन्होंने संत जेवियर कालेज, मुंबई से ‘डिप्लोमा इन मार्केटिंग’ की पढ़ाई पूरी की है. नेहा ने नामांकन के समय दाखिल किये गये शपथ पत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया है.

https://fb.watch/dTwWnqXALR/
सालाना आमदनी 4.15 लाख रुपये

कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में सालाना आमदनी 4.15 लाख रुपये बतायी है. उनके पति सन्नी विल्फ्रेड जेम्स लकड़ा मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं. हालांकि उन्होंने अभी अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है. नेहा के छह बैंक खातों में कुल 7.41 लाख रुपये जमा हैं. पति के खाते में 26.41 लाख रुपये हैं.

पति के पास कुल 66.56 लाख रुपये की चल संपत्ति

शिल्पी नेहा तिर्की के पति सन्नी विल्फ्रेड जेम्स लकड़ा के पास कुल 66.56 लाख रुपये की चल संपत्ति है. पति के पास 1.10 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति है. नेहा की आमदनी का स्रोत ‘फिटनेस स्टूडियो’ के अलावा पति का वेतन भत्ता है. पति पत्नी के पास कृषि भूमि नहीं है. जबकि पति के पास 1.25 डिसमिल गैर कृषि भूमि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें