18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से संघर्ष में जीत की ओर बढ़ रहा झारखंड, धनबाद और हजारीबाग जिला अब कोरोना से मुक्त

dhanbad and hazaribagh now covid19 free : कोरोना से संघर्ष में जीत की ओर बढ़ रहा झारखंड, धनबाद और हजारीबाग जिला अब कोरोना से मुक्त, रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दो जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा है कि शनिवार (2 मई, 2020) को कोरोना के मात्र दो मामले प्रदेश में पाये गये. हजारीबाग और धनबाद जिला अब कोरोना से मुक्त हो गये हैं.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस का असर धीरे-धीरे कम हो रहा है. दो जिले कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गये हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जीत की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा है कि शनिवार (2 मई, 2020) को कोरोना के मात्र दो मामले प्रदेश में पाये गये. हजारीबाग और धनबाद जिला अब कोरोना से मुक्त हो गये हैं.

Also Read: Jharkhand Coronavirus: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए हेमंत सरकार ने जारी की वेब लिंक http://jharkhandpravasi.in/

झारखंड के 11 जिले कोरोना की चपेट में आ गये थे. 115 लोगों में इसका संक्रमण फैला और इस जानलेवा वायरस ने तीन लोगों की जान ले ली. राजधानी रांची सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है, जहां 80 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. रांची का हिंदपीढ़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा केस सामने आये हैं. हिंदपीढ़ी की वजह से रांची को रेड जोन में रखा गया है.

बोकारो जिला में भी कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति की जान जा चुकी है. यहां 10 लोग कोविड19 की चपेट में आये. अच्छी बात यह रही कि इनमें से 6 लोग ठीक भी हो गये. प्रदेश में कुल 22 लोगों ने इस बीमारी पर जीत दर्ज की है. कोरोना विजेताओं में रांची में 10, बोकारो में 6, हजारीबाग में 3, धनबाद में 2 और सिमडेगा में 1 पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर गये.

Also Read: Indian Railways: Lockdown में फंसे छात्रों और मजदूरों के लिए Shramik special ट्रेनें शुरू, आप भी जानें क्या हैं शर्तें

इस तरह झारखंड में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 90 पर आ गयी है. रांची में सबसे अधिक 71, बोकारो में 3, सिमडेगा एवं कोडरमा में 1-1, देवघर में 4, गढ़वा एवं पलामू में 3-3, जामताड़ा में 2 और गोड्डा में 1 व्यक्ति अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

राज्य में जो 115 लोग कोरोना की चपेट में आये थे, उनमें 4 की उम्र 70 सालसे अधिक थी. अब तक इस उम्र की कोई महिला कोरोना से संक्रमित नहीं पायी गयी है. 51 से 70 साल के बीच की उम्र के 16 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया, जिसमें 4 महिला थीं. इसी तरह 31 से 50 वर्ष की उम्र सीमा वाले 40 लोग कोविड19 की चपेट में आये, जिसमें 7 महिला थी.

Also Read: Jharkhand Live Update : देवघर में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 115

राज्य में 11 से 30 वर्ष की उम्र के सबसे ज्यादा 48 लोग कोविड19 से संक्रमित पाये गये. इनमें 32 पुरुष और 16 महिला मरीज थे. 10 साल से कम उम्र के 7 लोग इस बीमारी से पीड़ित पाये गये. इनमें 4 लड़के और 3 लड़कियां हैं. 10 साल तक के संक्रमित बच्चों में किसी की अब तक मौत नहीं हुई है. 1 लड़का और 1 लड़की स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

ठीक होने वाले मरीजों की बात करें, तो 70 साल से अधिक उम्र के 4 मरीजों में कोई भी अब तक स्वस्थ नहीं हुआ है. 51 से 70 साल के बीच की उम्र वाले 16 मरीजों में 3 (2 पुरुष, 1 महिला) स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 11 से 30 वर्ष की उम्र के 9 मरीज (7 पुरुष और 2 महिला) स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: 03 May: क्या Lockdown Relaxation मिल पाएगा झारखंड को, हिंदपीढ़ी में तैनात जवान आज से क्वॉरेंटाइन में, जानें अखबार की अन्य सुर्खियां

झारखंड में कोविड19 की वजह से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें एक की उम्र 70 साल से अधिक थी, जबकि 2 की उम्र 51 से 70 साल के बीच थी. इन 2 लोगों में एक पुरुष और एक महिला मरीज शामिल है. पूरे प्रदेश में 83,119 लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है. क्वारेंटाइन सेंटर में 10,971 लोग रखे गये हैं.

विदेश यात्रा करने वाले 2,878 लोगों ने क्वारेंटाइन की 28 दिन की अवधि पूरी कर ली है. वहीं, 4,371 लोगों की निगरानी की जा रही है, जिनमें कोरोना के स्पष्ट लक्षण नहीं पाये गये हैं.

Also Read: Ranchi में ऐसा है कोरोना वायरस का खौफ, डॉक्टर ने जांच लिख दिया, तो लड़की के पास जाने से डरने लगे लोग

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रदेश के 5 कोविड19 टेस्ट लैब्स ने 13,752 सैंपल कलेक्ट किये हैं, जिसमें 12,393 की जांच पूरी हो चुकी है. इनमें 115 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. प्रदेश में अहब 90 कोरोना से संक्रमित मरीज हैं, जबकि 22 लोग इस बीमारी पर जीत हासिल कर अपने घर जा चुके हैं.

तीन लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत तब हुई, जब वह कोरोना की जांच में निगेटिव पाया गया था. वहीं, 2 लोगों की मौत पॉजिटिव रहते हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें