26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather Update News: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें

झारखंड में लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. राज्य के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज में ठंड के कारण ओस की बूंदें जमने लगी है. वहीं, एक जनवरी से चल रही शीतलहर का असर कम रहा.

Jharkhand Weather Update News: झारखंड में ठंड का कहर जारी है. शनिवार को राज्य के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राजधानी का न्यूनतम तापमान भी लगातार तीसरे दिन 10 डिग्री सेसि से नीचे रहा. राज्य के लोगों को फिलहाल नौ जनवरी, 2023 तक कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. इसके बाद तापमान में एक से दो डिग्री सेसि की वृद्धि होगी. इस दौरान आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज में ठंड के कारण ओस की बूंदें जम गयी.

Undefined
Jharkhand weather update news: ठंड से अभी नहीं मिलेगी निजात, रांची के मैक्लुस्कीगांज में जमी ओस की बूंदें 2

कांके का पारा 2.3 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

बढ़ती ठंड के कारण राजधानी रांची के कांके का पार 2.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, मैक्लुस्कीगंज में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि पहुंचा. ठंड के कारण मैक्लुस्कीगंज में कई स्थानों पर ओस की बूंदें जमी नजर आयीं. वहीं, राज्य के अन्य स्थानों जैसे पलामू में पारा 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आज से तापमान में बढ़ोतरी के आसार

धनबाद जिले में ठंड से थोड़ी राहत के आसार है. मौसम विभाग की मानें, तो आठ जनवरी को तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस कारण ठंड में थोड़ी कमी आयेगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रह सकता है. शनिवार के मौसम की बात करें, तो सुबह में कड़ाके की ठंड लोगों को महसूस हुई, पर धूप तेज होने के बाद लोगों को राहत मिली. शाम में भी शीतलहर का असर कम रहा. तापमान की बात करें, तो अधिकतर तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री रही है.

Also Read: Jharkhand Weather Update News: झारखंड में बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहरी, रहें सतर्क

शीतलहर का असर हुआ कम

एक जनवरी से चल रही शीतलहर का असर शनिवार को कम रहा है. हालांकि, तापमान कम होने के कारण लोगों को ठंड महसूस हुई है. हवाओं की रफ्तार छह किलोमीटर प्रति घंटे रही है, वहीं आद्रता 48 प्रतिशत रही है.

अलाव के सहारे ठंड से बचाव

देवघर में ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. राहगीरों, मजदूरों और गरीबों के लिए इस ठंड से बचने का सबसे बड़ा सहारा अलाव बना है. शनिवार की रात भी कुछ लोग अलाव तापते नजर आये. इस दौरान कूड़ा चुनने वाला भी रिक्शे पर लेटकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहा है.

जमशेदपुर का न्यूनतम तापमान पहुंचा 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा शनिवार को जमशेदपुर शहर का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं, अधिकतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम था. तापमान कम होने के साथ कनकनी भी बढ़ गयी है. फिलहाल एक सप्ताह तक यही स्थिति बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: झारखंड में अभी कोहरे से नहीं मिलेगी राहत, हल्की बारिश की भी है संभावना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें