15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 252 पदों के लिए आज होगी जेपीएससी की पीटी, परीक्षा केंद्र जाने से पहले जान लें ये गाइडलाइन

जेपीएससी द्वारा कोरोना के मद्देनजर परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों सहित सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसका पालन करना अनिवार्य बताया गया है. अभ्यर्थियों को मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य किया गया है.

Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा 252 पदों के लिए चार सिविल सेवा (सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं) की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 19 सितंबर 2021 को ली जा रही है. कुल तीन लाख 69 हजार 327 अभ्यर्थियों के लिए राज्य के 24 जिलों में 1102 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. आयोग ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को ली थी. इसके पांच साल बाद आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा के मद्देनजर आयोग व संबंधित जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र रांची में बनाये गये हैं.

कोरोना के मद्देनजर अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश

जेपीएससी द्वारा कोरोना के मद्देनजर परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थियों सहित सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना से बचाव को लेकर सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इसका पालन करना अनिवार्य बताया गया है. अभ्यर्थियों को मास्क/फेस कवर लगाना अनिवार्य किया गया है. बिना मास्क/फेस कवर लगाकर आनेवाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.

अभ्यर्थियों को अपने साथ पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, छोटी शीशी में हैंड सैनिटाइजर, एडमिट कार्ड, अटेंडेंस शीट के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित स्वघोषणा पत्र और आवेदन के समय दी गयी फोटो की दो स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो व एक वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. परीक्षा में ब्लू बॉल प्वाइंट पेन से लिखना है. इसके लिए अभ्यर्थी अपने साथ पेन लेकर अायेंगे.

इन वस्तुओं पर प्रतिबंध : किसी भी अभ्यर्थी को कागज/पर्ची, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कैलकुलेटर, इयर फोन, ब्लू टूथ, बैग, पुस्तकें, खाद्य सामग्री, कीमती/मूल्यवान सामान और अस्त्र-शस्त्र आदि साथ नहीं लाना है.

  • 3,69,327 परीक्षार्थी

  • 24 जिले

  • 1102 परीक्षा केंद्र

खास बातें

  • पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से अौर द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से

  • परीक्षार्थियों को केंद्र पर पारदर्शी बोतल में पीने का पानी और छोटी शीशी में हैंड सैनिटाइजर लाना होगा

  • मास्क/फेस कवर पहनना अनिवार्य रहेगा

  • 252 पदों के लिए एक साथ हो रही सातवीं, आठवीं, नौवीं और 10वीं की सिविल सेवा परीक्षा

  • अभ्यर्थियों को अपने साथ ब्लू बॉल प्वाइंट पेन लेकर केंद्र पर आना है

  • रांची में 196 परीक्षा केंद्र में 70 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे

परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले पहुंचें

अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. कोरोना और काजगात जांच आदि में समय लगने के कारण यह निर्देश दिया गया है. पहली पाली सुबह 10 बजे से दिन के 12 बजे तक अौर द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे तक होगी. पहली पाली में सामान्य अध्ययन (प्रथम पत्र) अौर द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन (द्वितीय पत्र) की परीक्षा होगी.

जाम से बचने के लिए घर से पहले निकलें

प्रारंभिक परीक्षा में रांची में लगभग 70 हजार परीक्षार्थियों के लिए 196 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मौसम खराब रहने की संभावना तथा शहर में जाम से बचने व समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए अभ्यर्थी घर से पहले निकल सकते हैं. आयोग ने परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए सेल बनाया है, जबकि सभी सदस्यों को भी जिम्मेवारी दी गयी है. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें