13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की जेलों में 30 से 49 उम्र वाले 2905 सजायाफ्ता, जानिए और क्या कहती है नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट

सात केंद्रीय कारा सहित झारखंड में कुल 30 जेल हैं. इनमें वर्ष 2019 तक सजायाफ्ता कैदियों की बात करें, तो 30 से 49 वर्ष की उम्र वाले सर्वाधिक 2905 सजायाफ्ता कैदी थे. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जनवरी से लेकर दिसंबर 2019 तक की जारी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है

रांची : सात केंद्रीय कारा सहित झारखंड में कुल 30 जेल हैं. इनमें वर्ष 2019 तक सजायाफ्ता कैदियों की बात करें, तो 30 से 49 वर्ष की उम्र वाले सर्वाधिक 2905 सजायाफ्ता कैदी थे. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की जनवरी से लेकर दिसंबर 2019 तक की जारी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, 18 से 29 वर्ष तक कुल सजायाफ्ता की संख्या 1870 थी.

वहीं 50 वर्ष या इससे ऊपर के 1096 सजायाफ्ता थे. सजायाफ्ता में 5614 पुरुष व 257 महिलाएं शामिल हैं. झारखंड की जेलों में वर्ष 2019 में अंडर ट्रायल बंदियों की बात करें तो 16 से 17 वर्ष वाले एक, 18 से 29 वर्ष वाले 6672, 30 से 49 वर्ष वाले 5047 और 50 या इससे अधिक उम्र के कुल 1041 बंदी थे.

वहीं अंडर ट्रायल में 12203 पुरुष व 556 महिला बंदी शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में हत्या के मामले में सर्वाधिक 2873 सजायाफ्ता हैं. वहीं दुष्कर्म के मामले में 600, पैसे के लिए अपहरण मामले में 251 और डकैती के मामले में 241 सजायाफ्ता हैं.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की 2019 की रिपोर्ट

18 से 29 वर्ष वाले 1870 व 50 से ज्यादा उम्र वाले 1096 सजायाफ्ता

18 से 29 वर्ष वाले 6672, 30 से 49 वर्ष वाले 5047 अंडर ट्रायल बंदी

झारखंड में जेल

केंद्रीय कारा सात

जिला जेल 15

सब जेल छह

ट्रेनिंग स्कूल एक

ओपेन जेल एक

गंभीर मामले में सजायाफ्ता बंदी

हत्या 2873

दहेज हत्या 495

हत्या का प्रयास387

पैसे के लिए अपहरण251

दुष्कर्म 600

साइबर अपराध16

लूट एक

चोरी 141

रंगदारी 28

सड़क लूट 99

डकैती 241

चीटिंग 37

दहेज 44

आर्म्स एक्ट 186

विस्फोटक 194

एनडीपीएस 85

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें