11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Exclusive : शहर बंद, इंटरनेट ठप, रांची में लगभग 500 करोड़ का बिजनेस और सरकार को 75 करोड़ GST का घाटा

शुक्रवार को रांची में हुए उपद्रव के बाद रांची बंद है. शहर में बीते 24 घंटे से इंटरनेट ठप है. सड़कें सुनसान हैं. इसका असर रोजाना के बिजनेस पर भी पड़ा है. एक आकलन के मुताबिक आज की बंदी ने 400 से 500 करोड़ रुपये का नुकसान कराया है. राज्य सरकार को लगभग 75 करोड़ रुपये के राजस्व की हानि का अनुमान है.

II राहुल गुरु II

Prabhat Khabar Exclusive : रांची में हुए उपद्रव ने आम लोगों के जीवन को बीते 24 घंटे से प्रभावित कर रखा है. इंटरनेट पर लगी पाबंदी ने भी खासा असर डाला है. इसके साथ ही उपद्रव के विरोध में शनिवार को रांची बंद रहा. इस बंदी ने शहर के कारोबार को भी अच्छा-खासा नुकसान पहुंचाया है. आज रांची शहर का व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. बीते दो साल से रांची के व्यापारियों ने कोरोना की मार झेली. अभी शहर का व्यवसाय खड़ा ही हो रहा था कि व्यवसाय से होने वाली कमाई उपद्रवियों के करतूत की भेंट चढ़ गई है. एक अनुमान के मुताबिक, एक दिन की बंदी ने 400 से 500 करोड़ रुपये का नुकसान कराया है. यह नुकसान विभिन्न व्यवसाय की संयुक्त कमाई का हुआ है. स्थिति यह है कि नुकसान केवल शहर के व्यवसाय का ही नहीं हुआ, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है.

कैसे प्रभावित हुआ है व्यवसाय?

बीते शुक्रवार को रांची शहर असामाजिक तत्वों की वजह से हुए उपद्रव से बुरी तरह प्रभावित हुआ. शुक्रवार से ही शहर अस्त-व्यस्त है. इंटरनेट सेवा बीते शाम से ही ठप पड़ी है. आज शहर सुबह से ही बंद है. ऐसे में व्यवसाय पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. इन दिनों शादियों का लग्न जोरों पर है. कपड़ा व्यवसाय और सोना-चांदी के कारोबारियों के लिए अभी गोल्डेन पीरियड चल रहा है. ऐसे में अचानक बंदी ने काफी नुकसान पहुंचाया है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा के मुताबिक, इस अप्रत्याशित बंद ने रांची शहर के लगभग 400 से 500 करोड़ रुपये के व्यवसाय को धराशायी किया है. रांची शहर से हर दिन व्यवसाय के विभिन्न सेग्मेंट से लगभग 400 से 500 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. इस बंदी की वजह से यह सीधा प्रभावित हुआ है.

Also Read: Ranchi Violence : रांची में हुई हिंसा पर क्या बोले लोग? बीजेपी ने प्रशासन पर साधा निशाना
सरकार को लगभग 75 करोड़ के राजस्व का नुकसान

उप्रदवियों की करतूत की भेंट चढ़े रांची के व्यापार का असर न केवल व्यवसायियों को हुआ है बल्कि राज्य सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. आकलन के मुताबिक, रांची के अपर बाजार से हर दिन लगभग 20 से 22 करोड़ का कारोबार होता है. यह आंकड़ा कपड़ा व्यवसाय सहित अन्य व्यवसाय का है. लगभग इतनी ही कमाई हर दिन पेट्रोल-डीजल के कारोबार से भी होती है. सोना-चांदी व्यवसाय से हर दिन 20 से 25 करोड़ का कारोबार होता है. चेंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा के मुताबिक, रांची से हर दिन लगभग 500 करोड़ का व्यवसाय होता है. अगर 15 फीसदी औसत जीएसटी से अनुमान लगाया जाए, तो आज हुई बंदी से राज्य सरकार को प्रत्यक्ष रूप से 75 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.

इसलिए बंद है रांची

भाजपा से निलंबित नेत्री नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद एकरा मस्जिद के पास से एमजी रोड पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने सड़क पर नूपुर शर्मा का पुतला जलाया. इसके बाद उपद्रवियों ने बवाल शुरू कर दिया. जगह-जगह पत्थरबाजी शुरू कर दी. देखते ही देखते, इस उपद्रव ने भीषण रूप धारण कर लिया. देर शाम तक हंगामा चलता रहा. इस उपद्रव और हंगामे के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा आज रांची बंद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें