Prabhat Khabar Explainer: अब तक वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ा, तो परेशान होने की जरूरत नहीं. अब घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. एक एप के सहारे यह सुविधा आपको मिल सकती है. इसके अलावा इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकते हैं.
एक अक्टूबर, 2005 से पहले जन्म लेने वाला कर सकता है आवेदन
मतदान में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो, इसी को ध्यान में रखकर नौ नवंबर से आगामी आठ दिसंबर, 2022 तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (Voter List Special Brief Revision Program) 2023 की शुरुआत हो गयी है. इसमें एक अक्टूबर, 2005 से पहले जन्म लेने वाला भारत का कोई भी नागरिक मतदाता पहचान पत्र के लिए आवेदन कर सकता है. अगर उसकी उम्र 18 वर्ष नहीं भी हुई हो, तो भी वह आवेदन कर सकता है. उसे आवेदन करने के लिए 18 वर्ष पूरा होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वैसे युवा भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वे प्रपत्र छह भरें और आवेदन करें.
एप से घर बैठे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ें
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे अपना नाम दर्ज कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट nvsp.in पर जाकर चुनाव संबंधित सारे काम कर सकते हैं. आप इसमें नया नाम जोड़ सकते हैं. अपने वोटर कार्ड में त्रुटि को भी सुधार सकते हैं. नाम हटा सकते हैं, अपना नाम एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर सकतें हैं. वहीं, किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान के लिए समाहरणालय स्थित टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
Also Read: रांची में सर्दी की दस्तक के साथ सजा गरम कपड़ों का बाजार, पोताला मार्केट में उपलब्ध है ये खास कलेक्शन
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी मतदान केंद्रों में BLO द्वारा पंजीकरण/सुधार के लिए आवेदन लिए जाएंगे. मतदाता सूची के पुनरीक्षण को तकनीकी सक्षम बनाने के उद्देश्य से मतदाता सेवाएं गरुड़ ऐप, वोटर हेल्पलाइन एप और nvsp.in आदि तकनीक द्वारा भी आसानी से मतदाता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.