14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: वीरता और साहस की अद्भुत मिसाल, एडीजी भाटिया समेत राज्य के 22 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पदक

झारखंड कैडर के 1983 बैच के आइपीएस एडीजी एमएस भाटिया सहित राज्य के 23 पुलिसकर्मियों को उनके उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अलग-अलग श्रेणी में राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित किया जायेगा.

Jharkhand News: झारखंड कैडर के 1983 बैच के आइपीएस एडीजी एमएस भाटिया सहित राज्य के 23 पुलिसकर्मियों को उनके उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अलग-अलग श्रेणी में राष्ट्रपति पदक के लिए चयनित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन्हें सम्मानित किया जायेगा. झारखंड पुलिस के हिस्से छह वीरता पदक, एक विशिष्ट सेवा पदक और 15 सराहनीय सेवा पदक आये हैं.

एमएस भाटिया को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक मिलेगा. उन्हें यह पदक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में बतौर आइजी बेहतर कार्य के लिए दिया जायेगा. झारखंड में भाटिया एडीजी रैंक के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ डायरेक्टरेट, नयी दिल्ली में बतौर आइजी अपनी सेवा दे रहे हैं.

तीन उग्रवादियों को किया था ढेर : जनवरी 2015 में हजारीबाग के चौपारण में मुठभेड़ के दौरान हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया था. ऑपरेशन में शामिल रहे तत्कालीन इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल सहित छह पुलिसकर्मियों का चयन राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए किया गया है.

श्री लाल वर्तमान में गुमला के एसडीपीओ हैं. वहीं एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड के स्टेनो एएसआइ पारस नाथ ओझा का चयन भी विशिष्ट सेवा पदक के लिए किया गया है, जबकि स्पेशल ब्रांच के डीएसपी संचमान तमांग सहित 15 पुलिसकर्मियों का चयन सराहनीय सेवा के लिए किया गया है.

वर्ष 2015 में चौपारण में तीन उग्रवादियों को मार गिरानेवाले तत्कालीन इंस्पेक्टर मनीष चंद्र लाल सहित छह पुलिसकर्मियों काे राष्ट्रपति वीरता पदक मिलेगा

सीआरपीएफ में बतौर आइजी बेहतर कार्य के लिए एडीजी भाटिया को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

झारखंड पुलिस को छह वीरता पदक, एक विशिष्ट सेवा पदक और 15 सराहनीय सेवा पदक मिले

Also Read: Republic Day 2021 : रांची के मोरहाबादी में गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और दुमका में CM हेमंत सोरेन करेंगे झंडोत्तोलन, तैयारी पूरी

इन छह को राष्ट्रपति वीरता पदक

मनीष चंद्र लाल, इंस्पेक्टर, हजारीबाग

सुरेश राम, दारोगा, हजारीबाग

रोहित कुमार रजक, कांस्टेबल, हजारीबाग

हीरालाल ठाकुर, कांस्टेबल, हजारीबाग

अनिरुद्ध कुमार ओझा, कांस्टेबल, हजारीबाग

यशवंत महतो, कांस्टेबल, हजारीबाग

विशिष्ट सेवा पदक (01)

पारसनाथ ओझा, स्टेनो, एसआइ, एटीएस, रांची

सराहनीय सेवा पदक (15)

संचमान तमांग, डीएसपी, स्पेशल ब्रांच, रांची

इम्तियाज हसन, इंस्पेक्टर, एसीबी, रांची

देव कुमार राय, सूबेदार मेजर, जैप-2, टाटीसिल्वे

दारोगा ललन प्रसाद सिंह, खेलगांव थाना प्रभारी, रांची

देवनंदन प्रसाद, दारोगा, सरायकेला खरसांवा

रवि रंजन कुमार, दारोगा, विशेष शाखा, रांची

लालजी तिवारी, एएसआइ (आर्म्ड), आइआरबी-5 गुमला

मनोज कुमार, एएसआइ, चाईबासा

रामबलि प्रसाद, एएसआइ, जामताड़ा

रंजन कुमार पाटलिक, एएसआइ, एसटीएफ, रांची

भगवान प्रधान, एएसआइ, रांची

गोपाल राम, हवलदार, एटीएस

बंधु खड़िया, हवलदार, खूंटी

असित बश्रियार, हवलदार, एसटीएफ, रांची

जय किशोर राम, कांस्टेबल, टेक, जेएपीटीसी

Also Read: झारखंड के 5.43 लाख वाहन बनेंने कबाड़, इन तारीखों में खरीदे वाहन होंगे स्क्रैप, जानिए क्या करना है आपको

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें