21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहारी सीजन में घर पहुंचना होगा आसान, दुर्गापूजा से पहले चलेंगी 17 जोड़ी ट्रेनें, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

कोरोना के कारण रांची रेल मंडल से चलनेवाली 17 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. उक्त ट्रेनों को जल्द से जल्द चलाने को लेकर रेल यूनियन, चेंबर की ओर से रांची रेल मंडल को पत्र लिखा गया है. उम्मीद है बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो जायेगा.

Railway News, IRCTC: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रांची रेल डिविजन से चलने वाली आठ स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है. इन ट्रेनों को जनवरी 2022 तक विस्तार दिया गया है. ज्ञात हो कि यात्रियों से स्पेशल ट्रेन के नाम पर 30% अधिक किराया लिया जा रहा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि सभी आठ ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित रहेंगी तथा इनके समय सारिणी, कोच संयोजन एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगे.

17 जोड़ी ट्रेनें दुर्गापूजा से पहले चलने की उम्मीद

कोरोना के कारण रांची रेल मंडल से चलनेवाली 17 जोड़ी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. इस कारण इन रूटों के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, उक्त ट्रेनों को जल्द से जल्द चलाने को लेकर रेल यूनियन, चेंबर की ओर से रांची रेल मंडल को पत्र लिखा गया है. वहीं, सीनियर डीसीएम अवनीश कुमार ने कहा कि रांची रेल डिविजन की ओर से कोरोना काल से बंद ट्रेनों की जानकारी दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजी गयी है. उम्मीद है रांची रेल डिवीजन से बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन दुर्गा पूजा से पहले शुरू हो जायेगा.

नहीं चलनेवाली 10 एक्सप्रेस ट्रेनें

12832/12832 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ

03303/03304 रांची-देवघर-रांची इंटरसिटी

18009/18010 संतरागाछी-अजमेर साप्ताहिक

18101/18102 टाटा-जम्मूतवरी एक्सप्रेस

18113/18114 रांची-टाटा-रांची इंटरसिटी

18603/18604 रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

18611/18612 रांची-मंडुआडीह इंटरसिटी

18613/18614 रांची-चोपन एक्सप्रेस

18622/18621 हटिया-पटना पाटलिपुत्रा एक्स

18631/18632 रांची-अजमेर

18634/18633 रांची-पटना एक्स

छह पैसेंजर ट्रेनों का नहीं हो रहा परिचालन

58023/58024 टाटा-बड़काकाना

58026/58025 हटिया-खड़गपुर

58663/58664 हटिया-सांकी

58665/58666 हटिया-सांकी

63503/63504 हटिया/वर्द्धमान

68161-68162 हटिया/झारसुगुड़ा

हटिया-यशवंतपुर

ट्रेन नंबर 02835 : 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व मंगलवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02836 : 30 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को यशवंतपुर से चलेगी.

हटिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनल

ट्रेन नंबर 02812 : 25 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02811 : 27 सितंबर से 02 जनवरी तक प्रत्येक रविवार व सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलेगी.

हटिया-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08626 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08625 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन पूर्णिया कोर्ट से चलेगी.

रांची-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 02803 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन रांची से चलेगी. ट्रेन नंबर 02804 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन हावड़ा से चलेगी.

हटिया-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 08624 : 29 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08623 : 30 सितंबर से 01 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन इस्लामपुर से चलेगी.

हटिया-आनंद विहार टर्मिनल

ट्रेन नंबर 02583 : 04 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02584 : 05 अक्तूबर से 03 जनवरी तक हर मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.

हटिया-आनंद विहार टर्मिनल

ट्रेन नंबर 02579 : 01 अक्तूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार, बुधवार एवं शुक्रवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 02580 : 02अक्तूबर से 01 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी.

हटिया-बेंगलुरु कैंट साप्ताहिक

ट्रेन नंबर 08637 : 02 अक्तूबर से 25 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को हटिया से चलेगी. ट्रेन नंबर 08638 : 05 अक्तूबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को बेंगलुरु कैंट से चलेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें