Ranchi-Patna Vande Bharat Train : अगर आप वंदे भारत ट्रेन का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत का इंतजार झारखंड और बिहार दोनों राज्यों के लोगों को है. क्योंकि यह दोनों राज्यों के लिए यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. ऐसे में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू में बड़े संकेत दिए है. उनके एक बयान से यह साफ होता नजर आ रहा है कि झारखंड को अब बहुत जल्द वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों पीटीआई को एक इंटरव्यू में रेल मंत्री ने कहा है कि देश के हरेक राज्य को 15 जून तक वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे दी जाएगी. ऐसे में राज्य के सभी लोगों में फिर से यह खुशी जग गयी है कि अब झारखंड का नंबर आने वाला है. अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि अगले साल फरवरी-मार्च तक वंदे भारत ट्रेन के तीन प्रारूप- वंदे चेयर कार, वंदे मेट्रो और वंदे शयनयान होंगे. शताब्दी, राजधानी और लोकल ट्रेन की जगह लेने की तैयारी कर रही ये स्वदेशी ‘सेमी-हाई स्पीड’ ट्रेन चेन्नई के कोच निर्माण कारखाने में बनायी जा रही हैं.
आगे उन्होंने कहा कि जून के मध्य तक यानी 15 जून तक हर राज्य में वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. अगर रेल मंत्री का यह बयान धरातल पर उतरता है तो झारखंड बिहार के लोगों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 15 जून तक हो जाएगी. बता दें कि स्वदेशी वंदे भारत एक्सप्रेस रांची और पटना के बीच चलने वाली इन राज्यों की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन का रूट लगभग तय कर लिया गया है. हालांकि, इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी अभितक निकलकर सामने नहीं आ पाया है.
बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी. साथ ही इसमें कुल 18 बोगी होने की बात कही जा रही है. वहीं, ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. खबरें ऐसी भी हैं कि इसके परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कराया जा रहा है और यह अब अंतिम चरण में है.