15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में घट रही कोरोना संक्रमण की दर : 20 जून को ग्रोथ रेट 2.90 प्रतिशत रहा, तो रिकवरी रेट 60.73 % हो गया

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या जहां कम हुई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है. 14 जून से लेकर 20 जून तक 298 संक्रमित मिले, जबकि 588 मरीज स्वस्थ हुए.

रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या जहां कम हुई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है. 14 जून से लेकर 20 जून तक 298 संक्रमित मिले, जबकि 588 मरीज स्वस्थ हुए. यानी जितने मरीज मिले हैं, उससे दोगुने स्वस्थ भी हुए. 14 जून को मरीजों का ग्रोथ रेट 7.20 प्रतिशत था, जबकि रिकवरी रेट 51.39 प्रतिशत. 20 जून को आंकड़ा काफी बदल गया है.

20 जून को ग्रोथ रेट 2.90 प्रतिशत हो गया. वहीं मरीजों के दोगुने होने की दर भी 24.22 दिन हो गयी, जबकि रिकवरी रेट 60.73 प्रतिशत हो गया. यह देश के कई राज्यों से बेहतर है. ऐसे स्थिति बनी रही, तो बहुत हद तक झारखंड में कोरोना पर काबू पा लिया जायेगा. हालांकि मानसून को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बनी हुई है.

कोरोना मुक्त जिले : बोकारो, पाकुड़, देवघर,गोड्डा, खूंटी, साहिबगंज और दुमका में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं बचा है.

69 मरीज स्वस्थ हुए : शनिवार को 69 मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसमें रामगढ़ से 19, सिमडेगा से 10, पूर्वी सिंहभूम से नौ, हजारीबाग से सात, जामताड़ा से आठ, खूंटी से छह, रांची से तीन और प. सिंहभूम से तीन, लातेहार व चतरा से दो-दो मरीज स्वस्थ होकर घर गये. खूंटी में छह एक्टिव केस थे. सभी स्वस्थ हो गये. खूंटी जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है.

14 से लेकर 20 जून तक कुल 298 संक्रमित मिले, 588 हुए स्वस्थ

दिनांक संक्रमित ठीक हुए

14 जून 37 89

15जून 42 95

16 जून 34 121

17 जून 57 30

18 जून 24 47

19 जून 45 137

20 जून 59 69

बच्चे को दिया जन्म : मांडर की रहनेवाली कोरोना पॉजिटिव महिला ने शनिवार को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया.

शनिवार को मिले 59 संक्रमित : झारखंड में शनिवार को 59 संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 2024 संक्रमित मिले चुके हैं. इनमें 1404 स्वस्थ हो चुके हैं. 11 की मौत हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 609 है. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम से 23, प. सिंहभूम से दो, सिमडेगा से 17, कोडरमा से पांच, गिरिडीह से चार, रांची, गढ़वा और रामगढ़ से दो-दो,गुमला और हजारीबाग से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा से मिले संक्रमित प्रवासी बताये जा रहे हैं. रांची में मिले संक्रमित में एक रिम्स में भर्ती है, जो खलारी का है.

Post by : pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें