19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में एंटी लिकर टास्क फोर्स की कार्रवाई, ट्रक से 8288 बोतल शराब बरामद, चालक व खलासी गिरफ्तार

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में यूपी से शराब भर कर मोहनिया की तरफ भेजा जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम यूपी से आने वाले ट्रक का इंतजार करने लगी, तभी यूपी की ओर से उक्त ट्रक आने पर पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो ट्रक से कुल 8288 बोतल शराब बरामद हुई.

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड के समीप जीटी रोड से एंटी लिंकर टास्क फोर्स व दुर्गावती पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक ट्रक से 8288 बोतल शराब बरामद की. इस मामले में पुलिस ने शराब व ट्रक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों में चालक मनोज सिंह ग्राम हबूसही थाना चंदवा जिला जौनपुर व खलासी संतोष कुमार यादव ग्राम सोननगर थाना बारुण जिला औरंगाबाद का निवासी बताया गया है.

1717 लीटर शराब हुई बरामद 

दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में यूपी से शराब भर कर मोहनिया की तरफ भेजा जा रहा है. सूचना पर स्टेशन रोड दुर्गावती के समीप जीटी रोड पर पहुंच कर पुलिस की टीम यूपी से आने वाले उक्त ट्रक का इंतजार करने लगी, तभी यूपी की ओर से उक्त ट्रक आने पर पुलिस में रोक कर तलाशी ली, तो ट्रक से कुल 8288 बोतल, यानी 1717 लीटर शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई 

बताया जाता है कि पकड़ा गया ट्रक बालू में चलता है और अक्सर बालू लदे ट्रक बिहार से बालू लोड कर यूपी में जाते हैं और उधर से खाली या गिट्टी लोड कर लाते हैं, लेकिन यह ट्रक बिहार से बालू लोड कर यूपी गया और यूपी से शराब लोड कर बिहार में आ रहा था. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर एंटी लिंकर टास्क फोर्स व दुर्गावती पुलिस ने शराब से भरे उक्त ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली. दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि स्टेशन रोड दुर्गावती के पास से शराब भरे एक ट्रक को बरामद कर ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: सारण शराबकांड में पुलिस ने तेज किया छापेमारी अभियान, जदयू नेता के भाई के घर से बरामद हुई शराब
16 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

जिले के मनिहारी गांव से भी 16 बोतल देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में भभुआ थाना क्षेत्र के खानाव गांव निवासी मोती साह व उसका पुत्र जयदेव बाबू केसरी बताया गया है. जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर भभुआ पुलिस ने दोनों को शराब के साथ गिरफ्तार किया. मंगलवार को सदर अस्पताल में दोनों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें