13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : कैमूर में टास्क फोर्स ने ट्रक से 345 पेटी शराब की जब्त, दो धंधेबाज भी गिरफ्तार

एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार लोगों में हरियाणा के दीवानी जिला स्थित कसमीकलां निवासी भरत सिंह का पुत्र सुरेंद्र सिंह व राजस्थान के चुरू जिला के गाजुबास निवासी अंगद लाल के पुत्र बाउर लाल शामिल है. ट्रक से 345 पेटी अंग्रेजी शराब में 9540 बोतल शराब पायी गयी.

कैमूर के मोहनीय में समेकित चेकपोस्ट पर शुक्रवार को डीसीएम ट्रक पर अंडा के कैरेट के बीच छुपा कर ले जायी जा रही शराब एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा पकड़ी गयी. इस दौरान ट्रक से 345 पेटी शराब जब्त की गया. साथ ही ट्रक के चालक और खलासी को भी टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया.

हरियाणा से लायी जा रही थी शराब 

एंटी लिकर टास्क फोर्स द्वारा गिरफ्तार लोगों में हरियाणा के दीवानी जिला स्थित कसमीकलां निवासी भरत सिंह का पुत्र सुरेंद्र सिंह व राजस्थान के चुरू जिला के गाजुबास निवासी अंगद लाल के पुत्र बाउर लाल शामिल है. ट्रक से 345 पेटी अंग्रेजी शराब में 9540 बोतल शराब पायी गयी.

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई ट्रक 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी राजीव कुमार टीम के साथ उत्पाद विभाग द्वारा चेकपोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान यूपी की तरफ से एक डीसीएम ट्रक आने पर आ संदेह के आधार पर साइड में करा तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि डीसीएल ट्रक पर अंडा का खाली सैकड़ों पीस कैरेट लोड है. जब कैरेट को हटा कर नीचे देखा गया, तो नीचे शराब मिली.

Also Read: बिहार में 11 जगहों पर खोले जाएंगे नए रजिस्ट्री कार्यालय, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी
मामले की हो रही जांच 

पुलिस द्वारा शराब बरामद किए जाने के बाद शराब व ट्रक को जब्त कर ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. थाने में पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि हमें फोन आया था कि केवल बॉर्डर तक ट्रक लेकर आना. उसके बाद फोन पर लोकेशन बताया जायेगा. लेकिन ट्रक चेकपोस्ट पर पकड़ाया गया. इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें