कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के पटना मोड़ के समीप मंगलवार को पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौत, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. मृतक महिला कुदरा थाना क्षेत्र के स्वर्गीय रग्गु चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी नाथनी कुंवर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, महिला अपने पुत्र के साथ अपने गांव से ऑटो में सवार होकर अपने बंद हुए बैंक खाता को चालू कराने के लिए भभुआ जा रही थी, जैसे ही ऑटो मोहनिया के पटना मोड़ के पास पहुंची तो ऑटो ड्राइवर ने देखा कि आगे ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच कर रही है. इस भय से ड्राइवर नव सवारी से भरी ऑटो को मोड़ लिया और रांग साइड ले से जाने लगा. उसी दौरान कुदरा की तरफ से आ रहे एक मैजिक वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया.
महिला के शरीर पर पलट गया ऑटो
टक्कर की वजह से ऑटो महिला के शरीर पर ही पलट गया. इस वजह से घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी, जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग भी घायल हो गये. स्थानीय लोग आनन-फानन में पहुंचे और ऑटो को सीधा कर महिला को बाहर निकाल अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इधर, सभी घायलों को बगल के निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया गया. मौत की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है.
महिला की मौत के बाद छह बच्चे हुए अनाथ
मोहनिया के पटना मोड़ पर ऑटो और मैजिक की टक्कर में महिला की मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा हैं. मृतक महिला नाथनी कुंवर के पति रग्गु चौधरी की 10 वर्ष पहले ही खराब तबीयत की वजह से मौत हो गयी थी. इधर, मां-बाप दोनों की मौत के बाद छह बच्चे अनाथ हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, महिला के तीन पुत्र और तीन पुत्री हैं. इसमे दो पुत्री का शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बेटी तेतरा कुमारी घर पर रहती है. बड़ा बेटा सूरत में नौकरी करता है और बाकी के दो पुत्र घर पर ही मां के साथ रहते हैं. लेकिन दुर्घटना में मां की मौत की खबर सुन सभी बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बंद खाता को चालू कराने भभुआ जा रही थी महिला
महिला नाथनी कुंवर अपने पुत्र रोहित के साथ भभुआ स्थित बैंक में बंद पड़ा अपना खाता चालू कराने के लिए आधार कार्ड सहित कई कागजात लेकर जा रही थी, उसे क्या पता था की जिस खाता को चालू कराने के लिए जा रही हूं अब उसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. महिला की मौत से बच्चे अनाथ हो गये, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था. उन्हें रिश्तेदार व आमलोग काफी समझाते बुझाते रहे, लेकिन आंख से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
Also Read: बिहार : 7 करोड़ की जमीन के लिए 25 लाख की सुपारी, पटना पुलिस ने किया नीलेश मुखिया हत्याकांड का खुलासा
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
इस दुर्घटना के संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी है, जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस आगे की करवाई कर रही है.
Also Read: बिहार: फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहा शिक्षक सेवामुक्त, इंटर में कम नंबर आने पर मुखिया से कराया था नियोजन
Also Read: बिहार के सभी जिलों में रोजगार के लिए लगेंगे विशेष कैंप, आएंगी नामी-गिरामी कंपनियां