23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के कैमूर में बड़ा सड़क हादसा, वाहन के धक्के से किशोर की मौत, महिला समेत दो घायल

रामगढ़-मोहनिया पथ स्थित पटसेरवा मोड़ काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक आठ वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये.

रामगढ़ सदर. महापर्व छठ के दूसरे अर्घ के दिन सोमवार की अहले सुबह रामगढ़-मोहनिया पथ स्थित पटसेरवा मोड़ काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक आठ वर्षीय किशोर की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये. मृतक किशोर थाना क्षेत्र के पचगाई गांव निवासी मुन्ना बिंद का आठ वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है, जबकि घायल थाना क्षेत्र के पचगाई गांव निवासी मुन्ना बिंद की पत्नी मंजू देवी व चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी खर बिंद के पुत्र मनोहर बिंद हैं. इधर, घटना की सूचना पर रेफरल अस्पताल पहुंची स्थानीय पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, लोक आस्था के महापर्व छठ नहाय- खाय के साथ शुरू जाता है. नहाय-खाय के दिन ही घायल मंजू देवी अपने छोटे पुत्र अनूप को लेकर अपने मायके चैनपुर थाना क्षेत्र के परसिया गांव गयी थी.

अपने ससुराल जा रही थी महिला

महापर्व छठ के दिन ससुराल में एक व्यक्ति की मौत होने पर अपने ससुराल पचगाई अपने भाई मनोहर और पुत्र अनूप के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल पचगाई गांव जा रहे थी, तभी रामगढ़ मोहनिया पथ स्थित पटसेरवा मोड़ के समीप काली मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और मुख्य सड़क के किनारे गिर कर तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. राहगीरों की नजर जब तीनों पर नजर पड़ी, तो मोहनिया बाजार की तरफ आ रहे एक ऑटो को रुकवा कर तीनों को बैठा कर रामगढ़ रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां रेफरल अस्पताल के चिकित्सकों ने अनूप कुमार को मृत्यु घोषित कर दिया. मंजू व मनोहर को सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतक अनूप के पिता व बड़े भाई रेफर अस्पताल पहुंचे.

Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक ने छठ घाट से लौट रहे युवती के परिवार को गोलियों से भूना, 3 की मौत, 3 जख्मी

क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टर कुमार रवि शंकर ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक आठ वर्षीय किशोर की मौत हुई है, साथ ही एक महिला समेत दो लोग घायल हैं. दोनों घायलों को सदर अस्पताल भभुआ रेफर किया गया है.

क्या कहते हैं थानेदार

थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी है, जबकि बाइक पर सवार एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया के किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि दोनों घायलों को भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें