22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमूर में युवक को बंधक बनने की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल, 90 लोगों पर FIR

kaimur news bihar: घायल सतौना निवासी अमरजीत यादव का पुत्र विमलेश यादव बताया गया है. इस मामले में थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें एक तरफ घायल विमलेश यादव द्वारा 22 नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप दो पक्षों बीच विवाद शुरू हो गया. मारपीट के दौरान चौहान टोले के लोगों द्वारा सतौना गांव के एक युवक को बंधक बना लिया गया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव के दौरान एक एएसआई सहित दो पुलिसकर्मी घायल हो गये है. काफी संख्या में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घेर लिया गया. लेकिन, पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद बंधक बनाये गये युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया.

बंधक बनाये युवक ने 22 नामजद सहित 90 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

घायल सतौना निवासी अमरजीत यादव का पुत्र विमलेश यादव बताया गया है. इस मामले में थाने में दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें एक तरफ घायल विमलेश यादव द्वारा 22 नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. वहीं, पुलिस द्वारा भी 33 नामजद सहित 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम सतौना नहर पुल के पास हाटा के चौहान टोले के दो युवक बैठे थे. इस दौरान सतौना गांव के कुछ युवक वहां पहुंचे और पुल पर बैठे हाटा के दोनों युवकों को वहां से हटने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस चली. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी और सतौना से भी कई लोग वहां पहुंच गये और हाटा के युवकों से गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इससे दोनों घायल हो गये.

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर किया गया पथराव

मारपीट को देख हाटा के दोनों युवक वहां से भागने लगे. मारपीट की सूचना हाटा के चौहान टोला तक पहुंच गयी, जहां से एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस दौरान चौहान टोले के लोग विमलेश यादव को अपने साथ ले गये और उससे इस मारपीट का कारण पूछने लगे. इधर, सतौना गांव के ग्रामीणों को विमलेश यादव को चौहान टोले के लोग अपने साथ ले जाने की जानकारी हुई, तो ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पुलिस तत्काल हाटा के उक्त मुहल्ले में पहुंची. वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा वहां लोगों को समझाते हुए बंधक बनाये गये विमलेश यादव को पुलिस गाड़ी में बैठा लिया गया. लेकिन, इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया.

Also Read: Road Accident: सुपौल में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, चालक की मौत, ग्रामीणों ने तीन लोगों की बचायी जान
एएसआइ व दो कांस्टेबल घायल

इस पथराव में एक एएसआइ व दो कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना की जानकारी वहां मौजूद पुलिस बल द्वारा थाने को दी गयी, जहां से पुलिस के अन्य जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करते हुए पुलिस बंधक बनाये गये घायल व्यक्ति व जख्मी पुलिस के जवानों को लेकर हाटा से रवाना हुई. घायल विमलेश यादव और पुलिसकर्मी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल विमलेश यादव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बोले थानेदार

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घायल विमलेश यादव के फर्द बयान पर 22 नामजद सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि, दूसरी प्राथमिकी पुलिस पर किये गये पथराव मामले में किया गया है. इसमें 33 लोगों पर नामजद व 50 से 60 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें