कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग में कथित तौर पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले उदय नारायण राम का बेटा प्रवीण कुमार बताया जाता है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक कट्टा बरामद किया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने बरामद किये गये कट्टा के ऊपर फिंगर प्रिंट लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया. यह घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. इधर इस मामले में प्रवीण कुमार के बड़ा भाई ब्रजेश कुमार ने भभुआ थाना क्षेत्र के एक गांव के सात लोगों के खिलाफ प्रेम प्रसंग में भाई की गोली मारकर हत्या करने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में प्रवीण के बड़े भाई ब्रजेश ने बताया है कि मेरा भाई प्रवीण व गांव की एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की की मां, बड़े पिता समेत सात लोगों ने मिलकर धमकी दिये थे कि जिस दिन लड़की का विदाई करेंगे. उसी दिन गोली मार देंगे और यहीं बात हुआ भी. मेरा भाई प्रवीण पांच अक्तूबर को दिन के 11 बजे घर से खाना खाकर निकला था. इसी बीच उपर्युक्त सभी सात लोग एकजुट होकर हथियार से लैस होकर गांव के भुल्लु राम के झोपड़ी में मेरे भाई को ले गये और सभी सात लोगों ने मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि इससे पहले भी 18 सितंबर को मेरा भाई व लड़की घर से भाग गये थे. जिसके बाद 19 सितंबर को दोनों को बुलाकर समझौता कराया गया.
Also Read: कैमूर में संपत्ति के लिए बेटे ने मां को गोली मार कर दी हत्या, आरोपी के पास मिली तीन बंदूकें
समझौता के दिन भी गोली मार देने की बात उनलोगों द्वारा कही गयी थी. इधर, बुधवार के दिन घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से पुलिस ने कट्टा बरामद किया. मामले में जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, इस मामले में सदर थाने की पुलिस का कहना था कि युवक की गोली लगने से मौत हुई है. अब यह जांच का विषय है कि युवक ने खुद से गोली मारी है या फिर उसकी प्रेम प्रसंग में हत्या की गयी है. हालांकि परिजनों द्वारा सात लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और अनुसंधान के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.