कानपुर. कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर तेज हवा के कारण अलरैबर टेनरी की दीवार ढह गई. दीवार ढहने से काम कर रहे 6 मजदूर मलबे में दब गये. घटना के बाद आनन-फानन में दबे हुए लोगों को निकाला गया. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कानपुर के जाजमऊ थानाक्षेत्र के बुढ़ियाघाट के पास की बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर तेज आंधी के चलते अलरैबर टेनरी की दीवार ढह गई.
जानकारी के अनुसार, बुढ़ियाघाट स्थित अलरैबर टेनरी की रविवार दोपहर को आंधी के झोंके में दीवार ढह गई. हादसे में महाराजपुर निवासी सलाउद्दीन के बेटे फरहान और रेहान जुड़वा भाई (19 ), अमर चंद्र (48) और हाकिम (15 ) समेत छह लोग घायल हो गए. इसमें फरहान, रेहान, अमर चंद्र का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि हाकिम की हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि पांच साल से बंद टेनरी में काम करने के दौरान हादसा हुआ है. हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया.
Also Read: बरेली में बिजली करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें फिर क्या हुआ…
यूपी में अगले 36 घंटों तक बादल छाए रहेंगे. हालांकि पूरे स्टेट में कही भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं दिया गया है. वहीं 6, 7 और 8 जून को 10 जिलों में हीटवेव का अलर्ट दिया गया है. इनमें गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट शामिल हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 15 जून के बाद मौसम में बदलाव आएगा. क्योंकि 18 जून से मानसून आने की उम्मीद है, हालांकि इस बार 20 दिन मानसून लेट आने वाला है.