22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में 8 साल बाद होंगे छावनी बोर्ड के चुनाव, 50 हजार से अधिक वोटर करेंगे मतदान, बोर्ड ने जारी किया ब्यौरा

कानपुर में 8 साल बाद छावनी बोर्ड के चुनाव होना है. आरक्षित वार्ड नंबर दो के मतदाता बीआई बाजार के साथ ही काकोरी गांव के स्कूल में अपना वोट डालेंगे. वहीं चुनाव की मतगणना 30 अप्रैल या एक मई को प्रस्तावित की गई है.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 सालों के बाद छावनी बोर्ड के चुनाव होने जा रहे है. 30 अप्रैल को 8 वार्ड के चुनाव होंगे. विस्तृत जानकारी बोर्ड कमेटी ने जारी कर दी है. कानपुर कैंटोनमेंट के आठ वार्डो के चुनाव 9 स्थानों पर होंगे. जिनमे 53426 मतदाता शामिल होंगे. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराए जाएंगे. आरक्षित वार्ड नंबर दो के मतदाता बीआई बाजार के साथ ही काकोरी गांव के स्कूल में अपना वोट डालेंगे.वहीं चुनाव की मतगणना 30 अप्रैल या एक मई को प्रस्तावित की गई है. लेकिन,मतगणना पर फैसला निर्वाचन अधिकारी करेगा.

ये है बोर्ड की ओर से प्रस्तावित चुनाव के ब्यौरा

  • 4 मार्च को नाम बढ़वाने के आवेदन होगा.

  • 10 मार्च नामों की सूची प्रकाशित होगी.

  • 14 और15 मार्च को आपत्तियों पर सुनवाई की जाएगी

  • 17 मार्च को अपील होगी.

  • 21 मार्च को मतदाता सूची प्रकाशन होगा.

  • 22 मार्च को नामांकन सुबह 11 से 4 बजे के बीच पर लंच में आधे घंटे की छूट

  • 22 मार्च शाम पांच बजे नामांकन कराने वालों की सूची का प्रकाशन.

  • 25 मार्च नामांकन निरस्त पर आपत्ति.

  • 31 मार्च को सुनवाई होगी.

  • 27 मार्च को नाम वापसी.

  • 3 अप्रैल चुनाव चिंह्र का आवंटन.

  • 5 अप्रैल प्रत्याशियों के नाम पर चुनाव चिह्र की सूची का प्रकाशन होगा.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने गोवंश को दुलार कर खिलाया गुड़ चना, फिर जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
यहां पर पड़ेंगे वोट

  • – वार्ड दो में बीआई बाजार और काकोरी गांव के कैंट स्कूल में

  • – वार्ड नंबर छह में कैंट बोर्ड स्कूल मीरपुर

  • – वार्ड सात में इंदिरा निकेतन स्कूल व कैंट बोर्ड स्कूल

  • – वार्ड नंबर तीन में प्रेरणा स्कूल स्पेशल चिल्ड्रेन

  • – वार्ड आठ में जुहारी देवी पोस्ट ग्रेजुएट कालेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें