15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: कानपुर में सीएम योगी के सभा स्थल को लेकर असमंजस, वाल्मीकि जयंती पर होना है अनुसूचित वर्ग का सम्मेलन

कानपुर भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री की सभा का मैदान तय नहीं कर सकी है. जनसभा निराला नगर रेलवे मैदान में कराई जाए या किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में इसे लेकर असमंजस की स्थिति है.

कानपुर शहर में 25 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती पर होने वाले अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना है. लेकिन, भाजपा अभी तक मुख्यमंत्री की सभा का मैदान तय नहीं कर सकी है. जनसभा निराला नगर रेलवे मैदान में कराई जाए या किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में इसे लेकर असमंजस की स्थिति है. भाजपा उत्तर और दक्षिण जिला अध्यक्ष ने विधायक महेश त्रिवेदी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज का मैदान देखा. निरीक्षण में अधिकारियों ने मैदान में पर्याप्त जगह पाई. लेकिन, यहां के मुकाबले निराला नगर रेलवे ग्राउंड को ज्यादा सही बताया जा रहा है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में अनुसूचित मोर्चा का सम्मेलन आहूत किया है.


डेढ़ लाख कार्यकर्ता होंगे शामिल

इस सम्मेलन में डेढ़ लाख मोर्चा कार्यकर्ताओं की सहभागिता की बात कही जा रही है. पहले यह सम्मेलन निराला नगर के रेलवे मैदान में कराने को लेकर क्षेत्र अध्यक्ष प्रकाश पाल ने सहमति दी थी. लेकिन, कुछ पदाधिकारी निराला नगर की जगह किदवई नगर में सम्मेलन कराने पर जोर दे रहे हैं. इसके पीछे उनकी सीएम के सामने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी है. इसी को देखते हुए भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह और दीपू पांडे ने विधायक महेश त्रिवेदी और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के साथ राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया. शिवराम सिंह ने कहा कि मैदान में सम्मेलन कराने को लेकर पर्याप्त जगह है.

Also Read: UP Crime: कानपुर देहात में डबल मर्डर से हड़कंप, बुजुर्ग और युवती की चाकू से गोदकर हत्या, दोनों बेटे गिरफ्तार
प्रकाश पाल करेंगे अंतिम निर्णय

क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल अनुसूचित सम्मेलन करने को लेकर 20 अक्टूबर को मैदान के चुनाव पर अंतिम मोहर लगाएंगे. वह जिले के पदाधिकारी के साथ दोनों मैदाने का निरीक्षण करेंगे. कन्नौज सदर विधायक असीम अरुण भी निरीक्षण में उनके साथ रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें