Corona Cases in Kanpur: कानपुर में लाजपत भवन और बर्रा में कोरोना के दो नए संक्रमित रोगी मिले हैं. बर्रा में दूसरा केस मिला है.इसके पहले एक गर्भवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है, जिससे दूसरों में संक्रमण न फैलने पाए. इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद से आने वालों पर भी नजर रखी जा रही है.
सीएमओ नेपाल सिंह का कहना है कि रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग कराई जा रही है. जो बाहर से आ रहे हैं और जिनमें जुखाम, बुखार या खांसी के लक्षण हो, तो वह तुरंत जांच करा लें और आइसोलेशन में रहें.
शहर के खाते में शामिल गैर जिलों के 6 कोरोना संक्रमितों को संबंधित जिलों को स्थानांतरित कर दिया गया है. अब कानपुर में कोरोना के 7 एक्टिव केस बचे हैं. सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. कानपुर में अब तक कुल कोरोना के 93 हजार 443 संक्रमित मिले हैं .इनमें 91 हजार 513 रोगी इलाज से अस्पतालों और होम आइसोलेशन में ठीक हो गए है. सबसे अधिक 79 हजार 971 रोगी होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में गुरुवार को एक दिन में कुल 1,13,394 सैम्पल की जांच की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के 188 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 3 लाख 65 हजार 223 सैम्पल की जांच की गई हैं. बीते 24 घंंटों में 123 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 47 हजार 909 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1044 एक्टिव मामले हैं.
गौतमबुद्धनगर में 108, गाजियाबाद में 38, लखनऊ में 10, मेरठ, आगरा, कानपुर फतेहपुर बहराइच में 2-2, प्रयागराज में 5, बुलंदशहर में 4, गोंडा, हरदोई, आजमगढ़, बागपत, भदोही, चंदौली, कौशांबी, अलीगढ़, अयोध्या, मुजफ्फरनगर और महराजगंज में 1-1 मामले पाए गए हैं.