Kanpur News: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है. शासन-प्रशासन की हर संभव कोशिश के बाद भी कोविड-19 के नए मामलों पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. कानपुर में सीएमओ की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है. ऐसे में यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 52 पहुंच गई है. सबसे ज्यादा केस मेडिकल कॉलेज और आईआईटी कैंपस से निकले हैं.
कानपुर में सभी एक्टिव केस वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. कोई भी मरीज कोविड सेंटर में भर्ती नहीं है. वहीं देश भर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं IIT कानपुर के प्रोफेसर शलभ का कहना है कि, जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में कोरोना की लहर पीक पर होगी, कुछ ऐसा ही होते भी देखने को मिल भी रहा है.
कानपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों की बात करें तो, GSVM मेडिकल कॉलेज हॉस्टल, आईआईटी कानपुर कैंपस, हरजिंदर नगर, कल्याणपुर, शुक्लागंज, तिलक अपार्टमेंट, आर्य नगर क्षेत्र में संक्रमित मिले है. इन सभी की जांच आरटीपीसीआर (RTPC) के जरिए की गई थी.
वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान ने रविवार को एक और अहम मुकाम हासिल कर लिया है. भारत ने दो करोड़ कोरोना रोधी टीके लगाने का आंकड़ा पार कर लिया. चीन के तीन अरब टीकाकरण के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टीका लगाने वाला देश बन गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने 200 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर लिया है. इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को भी बधाई दी थी. साथ ही कहा कि भारत ने फिर इतिहास रच दिया है. 200 करोड़ के टीके के आंकड़े को पार करने का.
Also Read: Gorakhpur News: गोरखपुर में फिर लौटा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 30 नए मामलों की पुष्टि
रिपोर्ट- आयुष तिवारी