15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर: सट्टेबाजी के लेनदेन में हुई थी पूर्व पार्षद के मौसेरे भाई की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

कानपुर में पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के मौसेरे भाई हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू की हत्या के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. हिरासत में लिए गए आरोपित सलमान काना और आतिफ से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 13 शातिरों की तलाश की जा रही है

Kanpur : सपा विधायक इरफान सोलंकी के करीबी पूर्व पार्षद मन्नू रहमान के मौसेरे भाई हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद सैफ उर्फ भोलू की हत्या के दो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. पुलिस ने पांच सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें वारदात को अंजाम देते कातिल नजर आए हैं. हिरासत में लिए गए आरोपित सलमान काना और आतिफ से पूछताछ की गई है.

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे 13 शातिरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की है. पूछताछ में सट्टेबाजी के लेने-देन का मामला सामने निकल कर आया है. पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सट्टेबाजी के लेंन देन में गोली मारकर हत्या

मूलगंज में हुई मो. सैफ की हत्या पुराने विवाद में नहीं बल्कि आईपीएल मैच में लगे सट्टे की रकम को लेकर हुई थी. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपित ने घटना के पीछे की जानकारी दी है. पुलिस जांच में पता लगा है कि सैफ को सलमान काना से सट्टे का 20 हजार रुपये लेना था. सलमान पैसे देने के लिए समय की मांग कर रहा था. लेकिन काना पैसा तुरंत अदा करने को कह रहा था.

घटना वाले दिन सैफ काना के घर गया था और गाली गलौज की थी. इसी में सलमान काना ने सैफ को बुलाया और नाराजगी जताई. मारपीट के दौरान आरोपी समझे के सैफ कमर से तमंचा निकाल रहा है, जिस पर उन्होंने गोली मार दी. गोली मारने से पहले आरोपियों के साथियों हवाई फायर भी किए. पूरी घटना 5 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है.

पहचान के आधार पर छापेमारी

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने बेकनगंज, अनवरगंज और मूलगंज में ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा को उठा लिए हैं. वायरल फुटेज में सैफ से एक शातिर बात करता दिखा है. फिर धीरे-धीरे 13 लोग हो गए. एक ओर की रिकॉर्डिंग से कई के चेहरे साफ दिखे हैं. पुलिस ने अभी कैमरों की डीवीआर जब्त की है.

Undefined
कानपुर: सट्टेबाजी के लेनदेन में हुई थी पूर्व पार्षद के मौसेरे भाई की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार 2
कोतवाली में है हिस्ट्रीशीट

भोलू उर्फ सैफ के खिलाफ 11 मामले पुलिस रिकार्ड में हैं. कोतवाली में सबसे ज्यादा छह मामले दर्ज है. चमनगंज में एक, मूलगंज में तीन व एक मामला उन्नाव के गंगाघाट थाने में दर्ज है. कोतवाली में गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हुई है. वही सलमान काना के खिलाफ बेकनगंज में मारपीट का मामला दर्ज है. आतिफ के खिलाफ बेकनगंज में दो मामले दर्ज हैं.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें