Kanpur: कानपुर जनपद के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित पुलिस आयुक्त आवास के पास शनिवार को तीन बोरों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हत्या करके एक युवक का शव मौके पर फेंका गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
कानपुर पुलिस कमिश्नर आवास के पास लाल इमली भवन के पीछे शनिवार को गली में तीन बोरे संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े थे. शुरुआत में मौके से गुजरने वाले लोगों ने उसे पर ध्यान नहीं दिया. बाद में लोगों की नजर बोरों से रिसने वाले खून पर गई. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस कमिश्नर आवास के पास शव मिलने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में कर्नलगंज पुलिस मौके पर पहुुंची और जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने बोरों को खोल कर देखा तो उसमें किसी युवक का शव बरामद हुआ.
पुलिस अफसरों के मुताबिक एक बोरे में कमर से नीचे का हिस्सा भरा हुआ था, दूसरे बोरे में कमर से गर्दन तक और तीसरे बोरे में सिर रखा गया था. इतनी निर्मम तरीके से हत्या को लेकर पुलिस भी सकते में आ गई.
थाना कर्नलगंज क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव टुकड़ों में मिलने व अन्य कार्यवाही करने के सम्बन्ध में सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज द्वारा दी गई बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/Scp3bngvIb
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) June 17, 2023
पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया. लेकिन, अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इसके लिए ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है. प्रकरण को लेकर एसीपी कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि हत्या कर मौके पर फेंका गया शव बरामद हुआ है.
शव तीन बोरियों में टुकड़ों में मिला है. पुलिस की टीमें मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हैं, जिससे तफ्तीश में मदद मिल सके. इसके लिए आसपास के सभी थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है. जानकारी जुटाई जा रही है कि उनके वहां कोई व्यक्ति लापता हो, तो उसकी डिटेल बरामद शव से की जा सके. घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.