23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: रिटायरमेंट के बाद मिला 50 लाख रुपये, भाई ने 15 लाख पर जताया हक, न देने पर कर रहा मारपीट

कानपुर में एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति ने अपने बड़े भाई पर गंभीर आरोप लगाये हैं. व्यक्ति का कहना है कि बड़ा भाई उसकी गाढ़ी कमाई और पुश्तैनी संपत्ति को हड़पना चाहता है. मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Kanpur News: नजीराबाद थाना अंतर्गत शिवाजी नगर निवासी रविंद्र कुमार मिश्रा ने अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी फरियाद सुनाई. पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई नरेंद्र कुमार मिश्रा उनकी गाढ़ी कमाई और पुस्तैनी संपत्ति का हिस्सा हड़पना चाहता है और हिस्सा ना देने पर आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता है.

रविन्द्र मिश्रा का कहना है कि वह पैराशूट फैक्ट्री से कुछ दिनों पूर्व ही रिटायर हुए हैं, जिससे उनको 50 लाख रुपये रिटायरमेंट के तौर पर मिला था. इसी कारण नरेंद्र कुमार मिश्रा की नजर उसकी गाढ़ी कमाई पर है और वह जबरन उनसे 15 लाख रुपये की मांग करता है. रविंद्र कुमार मिश्रा द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर वह और उसके दोनों लड़के उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते हैं.

Also Read: Weather Forecast: कानपुर में अगले कुछ दिनों तक मौसम रहेगा साफ, AQI भी हो रहा बेहतर

रविंद्र कुमार मिश्रा कैंसर पीड़ित हैं. उसके बावजूद भी उनका बड़ा भाई अपने दोनों गुंडे लड़कों के साथ उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट और भद्दी-भद्दी गाली देता है, जिसकी शिकायत थाना नजीराबाद में की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

Also Read: Kanpur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मंदिर से मूर्तियां चुराने वाले छह शातिरों को किया गिरफ्तार

(रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें