कानपुरः चकेरी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से बहुप्रतीक्षित दिल्ली की 189 सीटर नई फ्लाइट शनिवार से उड़ान भरेगी. इसकी 50 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं. इंडिगो की शुरू हो रही नई सेवा को चालू करने का ऐलान कानपुर आए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर किया था. वहीं पहले यहां से 232 सीटर विमान को उड़ना था लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर स्लॉट न मिलने के कारण इसे निरस्त कर दिया गया.
चकेरी एयरपोर्ट अफसरों के मुताबिक कानपुर से पहले 232 सीटर फ्लाइट दिल्ली को प्रस्तावित की गई थी. पर दिल्ली एयरपोर्ट से स्लॉट न मिलने की वजह से 189 सीटर फ्लाइट ही शुरू करनी पड़ रही है. 189 सीटर फ्लाइट में कानपुर से जाने वाले 93 यात्रियों ने बुकिंग करा रखी है. शनिवार को उड़ान के समय तक यह संख्या और बढ़ सकती है. एयरपोर्ट अथॉरिटी कानपुर के निदेशक संजय कुमार के मुताबिक स्पाइस जेट की फ्लाइट अग्रिम फैसले तक बंद हो गई थी. इंडिगो ने नई सेवा शुरू की है. इसका रिस्पांस मिलेगा.
कानपुर से पिछले दिनों तक स्पाइसजेट की 90 सीटर फ्लाइट उड़ती थी. स्पाइसजेट ने छह माह के लिए इस सेवा को बीते अप्रैल से बंद कर दिया. नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के उद्घाटन पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया था. शहर से दो-तीन माह में दिल्ली की फ्लाइट शुरू की जाएगी. इसके बाद इंडिगो ने शहर से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया. मुंबई-बेंगलुरु की तरह ही इंडिगो कानपुर से दिल्ली के लिए 189 सीटर विमान अब शुरू कर रहा है.
Also Read: कानपुर में लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए ऑडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
इंडिगो ने शहर से दिल्ली के लिए सुबह दस बजे के लगभग फ्लाइट शुरू करने का स्लॉट मांगा था. मगर दिल्ली एयरपोर्ट पर व्यस्तता की वजह से मार्निंग का शेड्यूल नहीं मिल पाया. कानपुर से स्पाइस जेट की दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल इंडिगो को आवंटित कर दिया गया है. अभी भी इंडिगो सुबह का स्लॉट मांगने के लिए इच्छुक है. इंडिगो के अफसरों ने बताया कि अभी मार्निंग की फ्लाइट शुरू करने की पैरोकारी की जा रही है. उम्मीद है कि शीतकालीन शेड्यूल में सुबह की फ्लाइट मिल सकती है.
रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर