कानपुर. उत्तर प्रदेश कानपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पर फजलगंज थाना क्षेत्र के एक जिन ट्रेनर ने लड़की को नशे एक इंजेक्शन देकर फ्लैट में बंधक बना लिया और उसके साथ गलत काम किया. वहीं आरोप है कि नाबालिग का अश्लील फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल करके लाखों रुपये भी वसूले गये है. इसके बाद दबाव बनाकर उससे शादी भी कर ली. किशोरी कि स्थित ठीक होने पर उसे पूरा माजरा समझ में आया. जिसके बाद उसने फजलगंज थाने में जिम ट्रेनर समेत 3 के खिलाफ रेप समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया. बता दें कि फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा में रहने वाली किशोरी ने बताया कि फरवरी 2021 में उसने क्षेत्र में बने एचएच जिम को जॉइन किया था. फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान मंगला बाय हार निवासी अर्जुन सिंह से मुलाकात हुई थी. ट्रेनर ने नाबालिगता का फायदा उठाते हुए उसे प्रोटीन पाउडर खाने की सलाह दी.
लड़की ने विश्वास में लेकर भरोसे में लेते हुए उससे नजदीकी बढ़ाई और नशे के इंजेक्शन लगाए. इसके बाद अर्जुन सिंह ने मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए. जिसके बाद उसने वायरल करने की धमकी देकर अपने किदवई नगर स्थित जेके एनक्लेव के फ्लैट नंबर 203 में बंधक बनाकर किशोरी के साथ गलत किया. लगातार उसे इंजेक्शन देकर नशे का फायदा उठाया और दुष्कर्म करता रहा. फर्जीवाड़ा करके कोर्ट मैरिज के दस्तावेज भी बनवा लिए. ब्लैकमेल करके रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया. जिसमें सिर्फ लड़के पक्ष के लोग ही मौजूद रहे. किशोरी और उसके परिजनों ने हिम्मत दिखाकर फजलगंज थाने में जिम ट्रेनर अर्जुन समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Also Read: पूर्वांचल क्षेत्र में नहीं हो रही आलू की खरीद, बड़े किसान भंडारण का चुन रहे विकल्प,किसानों को भविष्य की उम्मीद
किशोरी का आरोप है कि उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके परिजनों से लाखों रुपए भी वसूले है. साथ ही किशोरी का कहना है कि 25 फरवरी को अर्जुन सिंह ने अपने दो दोस्तों के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद पीड़िता ने फजलगंज के थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर अर्जुन सिंह व उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 376, 323, 504, 506, 328, 342, 420, 468, 471, 467 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी