22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली

Holi 2022: कानपुर में 48 घंटे की ड्यूटी के बाद शनिवार को पुलिस की होली हुई. इसके लिए सिर्फ थानों में ही नहीं, बल्कि अफसरों के यहां भी इंतजाम किए गए.

Undefined
Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली 6

Holi 2022, Kanpur News: होली का त्योहार कानपुर में शांति के साथ संपन्न हुआ. शहर में सक्रिय रही पुलिस टीम ने कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया, जिसके बाद जनता की सुरक्षा में तैनात रहने वाली पुलिस ने होली के दूसरे दिन होली मनाई. कानपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए. होली के इस उत्सव में पुलिस के आला अधिकारी भी अधीनस्थों के साथ शामिल हुए. ढोल की थाप और डीजे के गाने की धुन पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों ने जमकर धमाल मचाया.

Undefined
Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली 7

बताते चलें कि कानपुर में 48 घंटे की ड्यूटी के बाद शनिवार को पुलिस की होली हुई. इसके लिए सिर्फ थानों में ही नहीं, बल्कि अफसरों के यहां भी इंतजाम किए गए. सुबह 10 बजे से पुलिसकर्मियों ने होली खेलना शुरू किया. पुलिसकर्मियों के लिए डीजे से लेकर खाने-पीने का भी खास इंतजाम किया गया.

Undefined
Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली 8

कानपुर कमिश्नरेट में 33 थाने आते हैं, वहीं कानपुर आउटर पुलिस के दायरे में 11 थाने आते हैं इन सभी 44 थानों में आज जमकर होली खेली गई. थाने से होली का धमाल शुरू हुआ तो थानेदारों की टोली अफसरों के यहां मिलने निकली.

Undefined
Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली 9

बता दें की होली के अगले दिन पुलिस के होली खेलने की परंपरा कोई नई नहीं, बल्कि कई साल पुरानी है. पुलिस वाले होली के दिन पूरी मुस्तैदी के साथ अलर्ट रहते हैं. ताकि अगले दिन वह अच्छे ढंग से अपनी होली भी मना सकें. इसके साथ ही पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते हैं तो उनके लिए थाने में ही होली का बेहतर इंतजाम भी किया जाता है.

Undefined
Holi 2022: कानपुर में डीजे की धुन पर थिरके पुलिसकर्मी, तसवीरों में देखिए खाकी की होली 10

इसी तरह पुलिस कमिश्नरेट के सभी 33 थानों और आउटर के 11 थानों में इंस्पेक्टरों और एसओ ने होली कार्यक्रम का आयोजन किया. थानों में डीजे की व्यवस्था की गई, जिसमें होली के गानों पर पुलिस कर्मी जमकर थिरके. पुलिस कमिश्नर और एडीजी जोन ने सभी शहरवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

फोटो रिपोर्ट- आयुष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें