Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 36 सालों के बाद आईसीसी विश्व कप मैच कराने की तैयारी है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से दो मैच की मांग की है. एक मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम में तो दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम को मिल सकता है. पहली बार भारत को आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के सभी मैच का आयोजन कराने की जिम्मेदारी मिली है. इसकी शुरुआत अक्टूबर में होगी. देश भर में अलग-अलग स्टेडियम में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वहीं बीसीसीआई इन मैचों के लिए स्टेडियम फाइनल करने में लगा हुआ है, और सभी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन से प्रस्ताव भी मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई से दो मैच की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है. इसलिए ग्रीन पार्क में मैच होने की प्रबल संभावना है. कनेक्टिविटी सीधी होने से इकाना को भी एक मैच मिल सकता है. बता दें कि 21 अक्टूबर 1987 को ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला विश्व कप मैच वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था. जिसमें वेस्टइंडीज 25 रनों से जीता था. ग्रीन पार्क में मैच की संभावनाओं को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी गई हैं. कमला क्लब से पिच क्यूरेटर शिवकुमार को वापस स्टेडियम में लाया गया है.
आईसीसी विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिनके बीच में कुल 48 मैच होंगे. दो टीमों का चुनाव सुपर लीग मैचों से होगा, बची हुई आठ टीमें आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई की जाएगी. इन 8 टीमों में इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान शामिल हैं.
Also Read: आईआईटी कानपुर करेगा छात्र अनुसंधान सम्मेलन की मेजबानी, देशभर के स्टार्टअप समेत विशेषज्ञ देंगे टिप्स…
मुंबई के वानखेड़े, कोलकाता में ईडन गार्डन, दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम, बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी, चेन्नई में एम सुंदरम, अहमदाबाद में सरदार पटेल, मोहाली में पीसीए स्टेडियम, हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, नागपुर में वीसीए स्टेडियम, पुणे में एमसीए, कानपुर में ग्रीन पार्क, राजकोट में एससीए स्टेडियम और गुवाहाटी में गांधी स्टेडियम में मैच खेले जा सकते हैं.
रिपोर्टः आयुष तिवारी