Kanpur.एनआईटी में दाखिले के लिए आईआईटी कानपुर (IIT KANPUR)गेट व जैम की परीक्षा कराएगा.देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में एनआईटी में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी और मास्टर ऑफ साइंस में दाखिला गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) व जैम (ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट) से मिलता है.
वर्ष 2024 में दाखिले के लिए गेट व जैम का आयोजन आईआईटी कानपुर कर रहा है.परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर से बढ़ाकर 13 अक्तूबर कर दी गई है. हालांकि, छात्रों को बढ़ी हुई तिथि में विलंब शुल्क जमा करना होगा.वहीं,गेट की परीक्षा तीन, चार, 10 व 11 फरवरी को और जैम की परीक्षा 11 फरवरी को है.
गेट के आधार पर छात्र-छात्राओं को देश के प्रतिष्ठित आईआईटी में न सिर्फ मास्टर डिग्री में दाखिला मिलता है बल्कि वह आईआईएससी बेंगलुरु से पढ़ाई कर वैज्ञानिक भी बन सकते हैं. गेट स्कोर से ही छात्रों को देश नहीं बल्कि सिंगापुर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ननयंग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी सिंगापुर, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ मुनिच जर्मनी में भी दाखिला मिलता है. गेट स्कोर से स्नातक छात्रों को सीधे पीएचडी में दाखिला मिलने संग विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में क्लास-वन अधिकारी की जॉब भी मिलती है. वहीं, जैम से आईआईटी, आईआईएससी बेंगलुरु में एमएससी में दाखिला मिलता है.संस्थान के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि गेट स्कोर से छात्रों का भविष्य उज्जवल होता है. स्नातक इंजीनियरिंग छात्रों को पीएचडी में सीधे प्रवेश के साथ 31 हजार रुपये तक की फेलोशिप भी मिलती है.
Also Read: CSJMU: दीक्षांत समारोह की पदक सूची से तीन संकाय के मेधावी गायब, 23 हजार फेल छात्रों का तीसरे वर्ष में दाखिला
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, सेंटर फॉर रेलवे इंफार्मेंशन सिस्टम, चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड, दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, इलेक्ट्रानिक्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, माजागांव डॉक्स शिपबिल्डर्स लिमिटेड, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एनएलसी इंडिया लिमिटेड, नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कार्पोरेशन, न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन, ओएलजीसी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, पावर सिस्टम आपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड.