19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी कानपुर शहर को बनाएगा कचरामुक्त, स्टार्टअप को 20 लाख रुपये का मिलेगा फंड…..

कानपुर को कचारमुक्त बनाएगा आईआईटी कानपुर देशभर के स्टार्टअप को किया आमंत्रित.

कानपुर : शहर समेत देश के सभी प्रमुख शहरों को आईआईटी कानपुर कचरामुक्त बनाएगा. शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए तकनीक की मदद ली जाएगी.आईआईटी कानपुर ने इसके लिए देशभर से स्टार्टअप को आमंत्रित किया है.शहर को कचरामुक्त बनाने में मदद करने वाले स्टार्टअप को आईआईटी कानपुर 20 लाख रुपये का सपोर्टिंग फंड भी देगा, जिससे वह अपने आइडिया और तकनीक को उत्पाद में परिवर्तित कर सके.

मेंटर के रूप में काम करेंगे वैज्ञानिक

भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वृहद कार्ययोजना तैयार की.इसमें कचरा प्रमुख समस्या है.इसको लेकर मंत्रालय ने आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के साथ मिलकर तकनीक की मदद से शहरों को कचरा मुक्त बनाने का फैसला लिया है.आईआईटी के वैज्ञानिक स्टार्टअप के इनोवेटिव आइडिया को परखेंगे और उन्हें चयनित कर स्टार्टअप में बदलने में आर्थिक व तकनीकी मदद मुहैया कराएंगे.संस्थान के वैज्ञानिक मेंटर के रूप में काम करेंगे. 19 अक्तूबर तक स्टार्टअप अपने आइडिया और प्रोटोटाइप को प्रदर्शित कर सकते हैं

Also Read: Kanpur News: बुढ़वा मंगल पर बदला रहेगा पनकी मंदिर के आसपास का यातायात, यह है ट्रैफिक पुलिस का प्लान
इन क्षेत्रों में है फोकस

● जीरो डंपिंग

● रीड्यूस, रीयूज एंड रीसाइकिल

● प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट

● अपशिष्ट पृथक्करण

● इनोवेटिव वेस्ट क्लीनिंग

● रियल टाइम वेस्ट मॉनीटरिंग

● सोशल इनोवेशन फॉर वेस्ट मैनेजमेंट

पाण्डु नदी को साफ करने की जिम्मेदारी ले विश्वविद्यालय

पानी की बर्बादी रोकना और नदियों को संरक्षित करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है.यह बात जलयोद्धा व पद्मश्री से सम्मानित उमाशंकर पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि कानपुर में पाण्डु नदी अत्यधिक गंदी है और अतिक्रमण के कारण विलुप्त होने की दशा में पहुंचती जा रही है. विवि पाण्डु नदी को स्वच्छ व संरक्षित करने का संकल्प ले. विवि छात्रों के साथ जाए और नदी की सफाई करे. कहा, हमीरपुर में भी जल्द जल विवि खुल रहा है.छत्रपति शाहूजी महाराज विवि के रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस मनाया गया. इसमें विवि के अलावा सात जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. शुभारंभ उमाशंकर पांडेय, कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, डॉ. वंदना पाठक, प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव व समन्वयक प्रो. केएन मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें