भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 25 नवंबर से कानपुर में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. श्रेयस अय्यर 75 और रविंद्र् ज़डेजा 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कानपुर को कमला पसन्द है…गुटखा खाकर कानपुर टेस्ट मैच का लुफ्त उठाता युवक…#Kanpur #KanpurTest @DrKumarVishwas @JBreakingBajpai
@rajeeRD
@jackmanish3665 #INDvsNZTestSeries pic.twitter.com/VtDhGTTbXY— Piyush Pandey (@Piyush_inshorts) November 25, 2021
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच का आनंद लेते हुए दिखायी दे रहा है. लोग इस बात पर कमेंट कर रहे हैं कि व्यक्ति गुटखा खाये हुए है और किसी व्यक्ति से फोन पर बातचीत कर रहा है. इसी को लेकर जमकर मीम्स वायरल हो रहे हैं.
Also Read: India vs New Zealand: जडेजा और श्रेयस का अर्धशतक, पहले दिन भारत ने बनाए 4 विकेट पर 258 रन
आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने एक ट्वीट शेयर किया है. इस ट्वीट में यूपीएससी परीक्षा को लेकर मजा लिया गया है. इस ट्वीट में कहा गया है, हां हां, यूपीएससी के अटेम्प्ट्स खत्म हो गए हैं, पर यूपी पीसीएस देंगे अभी.
— Dr. Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) November 25, 2021
एक यूजर ने ट्वीट किया, ऐसा लगता है कि मैंने गलत ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 डाउनलोड कर लिया है.
Looks like I downloaded the wrong "Mirzapur" Season 3#INDvsNZ #INDvsNZTestSeries #Kanpur #KanpurTest #Kanpurtest pic.twitter.com/hD9WkHZnIK
— Fazlul Jubaid (@GAHALLLL) November 25, 2021
एक यूजर ने तो व्यक्ति के फोन पर कॉल करने की वजह भी बता दी. यूजर ने एक फोटो शेयर कर कहा कि ऐसा तब होता है, जब इस तरह के प्रायोजक होते हैं.
This is what happens when there are sponsors like this..,
#INDvsNZTestSeries #KanpurTest pic.twitter.com/rFaIbZR8Zc
— Tejas V (@TejasV_17) November 25, 2021
एक यूजर ने तो वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान भी बता दी. यूजर ने कहा, मेरे दोस्त सुनील चौरसिया अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रिकेट देखने गए थे. कैमरामैन ने टीवी पर उनकी तस्वीर दिखा दी. अब उनकी पत्नी उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने दे रही है. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया शर्म आनी चाहिए आपको.
https://twitter.com/Im_Perfect45/status/1463845360221097984
एक यूजर ने लिखा, रजनीगंधा, विमल और शिखर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर मिला. वहीं दूसरे ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, आज स्टंप्स के बाद. एक अन्य यूजर ने लिखा, अच्छा आज मैच कानपुर में था.
Today after stumps 🤣🤣🤣🤣🤣🤣#IndiaVsNewZealand #INDvsNZTestSeries #IndianCricketTeam #TeamIndia #WTC23#INDvsNZ pic.twitter.com/3bjWI1JLmn
— Pratik (@Pratik21144947) November 25, 2021
Posted By: Achyut Kumar