13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: कोहरे की आशंका, भारतीय रेलवे ने 4 दिसंबर से फरवरी के बीच 14 ट्रेनें की निरस्त, जानें डिटेल

भारतीय रेलवे के मुताबिक 12873 हटिया-आनंद विहार 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार-हटिया 5 दिसंबर से एक मार्च, 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार 4 दिसंबर से 26 फरवरी और 22858 आनंद विहार ट.-संत्रागाछी 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

Kanpur News: रेल प्रशासन ने कोहरे के मौसम के मद्देनजर रेल संरक्षा और परिचालन के लिए 4 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच 14 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय किया है. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं, जबकि कुछ रेलगाड़ियों के आंशिक निरस्तीकरण करने का फैसला लिया है. रेलवे अफसरों ने सफर की तैयारी कर रहे यात्रियों से ताजा अपडेट के आधार पर प्लान बनाने को कहा है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

ये ट्रेनें इन तिथियों के बीच रहेंगी निरस्त

भारतीय रेलवे ने 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार ट.-हटिया 5 दिसंबर से एक मार्च, 14218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसम्बर से 29 फरवरी, 14217 प्रयागराज संगम-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से एक मार्च, 14006 आनंद विहार ट.-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से 29 फरवरी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 3 दिसंबर से 2 मार्च, 04056 आनंद विहार-बलिया 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 04055 बलिया-आनंद विहार 7 दिसंबर से 29 फरवरी, 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल 4 दिसंबर से 26 फरवरी, 12209 कानपुर सेंट्रल- काठगोदाम 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 12873 हटिया-आनंद विहार 4 दिसंबर से 29 फरवरी, 12874 आनंद विहार-हटिया 5 दिसंबर से एक मार्च, 22857 संत्रागाछी-आनंद विहार 4 दिसंबर से 26 फरवरी और 22858 आनंद विहार ट.-संत्रागाछी 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

Also Read: UP Weather: यूपी में घना हुआ कोहरा, आज बारिश से मौसम बदलने के आसार, दिसंबर से कड़ाके की ठंड के लिए रहें तैयार
टूंडला के पास टूटी गरबा एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग

इस बीच गांधीधाम से हावड़ा जा रही गरबा एक्सप्रेस 12937 के स्लीपर कोच के पहिये पर लगी स्प्रिंग टूट गई. इसकी जानकारी ट्रेन के आगरा से छूटने के बाद हुई. मेकैनिकल विभाग के अफसरों ने कोच को बदलने में अक्षमता जताते हुए ट्रेन को धीमी गति 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का कॉशन देकर हरी झंडी दी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कंट्रोल के जरिये मैसेज किया गया कि कोच को वहां बदला जाए. कानपुर सेंट्रल पहुंची ट्रेन का स्लीपर कोच बदला गया. ट्रेन आगरा से अपने निर्धारित समय से छूटी और टूंडला से शाम 4:50 बजे रवाना हुई.बीच में इस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-4 के पहिये पर लगी स्प्रिंग टूटी मिली. इसकी जानकारी पर ट्रेन को चेक किया गया. तब तक ट्रेन को वापस ले जाकर बदलने में समय लगता तो ट्रेन को कॉशन गति से निकालने की अनुमति दी गई.यह ट्रेन तीन घंटे की देरी से रात साढ़े 10 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंची. इसके बाद ट्रेन का कोच बदलकर यात्रियों को शिफ्ट किया.कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मुख्य कोचिंग अधिकारी नीतेश गुप्ता की टीम ने ट्रेन का कोच बदलाकर ट्रेन को हावड़ा को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें