14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: 29 मई को रद्द रहेगी कानपुर- लखनऊ मेमू, कई अन्य ट्रेन के समय में हुआ बदलाव, देखें सूची

उत्तर रेलवे अपनी तीसरी रेलवे लाइन के अपग्रेड कर रहा है. चंदारी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए इंटरलॉकिंग कार्य होने से एक दिन रेल यातायात प्रभावित रहेगा. 29 मई को सूबेदारगंज-कानपुर मेमो समेत कुल छह ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

कानपुर : उत्तर रेलवे ने पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण, री-शिड्युलिंग एवं रेग्यूलेशन का निर्णय लिया है.इस समय चंदारी रेलवे स्टेशन के यार्ड की रिमॉडलिंग कराई जा रही है. जिस वजह से 29 मई को सूबेदारगंज-कानपुर मेमो समेत कुल छह ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसके अलावा अलग-अलग तिथियों में संबंधित रेलखंड पर चलने वाली दस ट्रेनों को नियंत्रित करके चलाया जाएगा. ऐसे में संबंधित तिथियों में यह ट्रेनें देरी से चल सकती हैं.

29 मई को 6 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

चंदारी रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के लिए इंटरलॉकिंग होनी है.इस वजह से 29 मई को छह ट्रेनें निरस्त की गई हैं.निरस्त होने वाली ट्रेनों में सूबेदारगंज- कानपुर मेमो भी शामिल हैं.इसके अलावा 22431 सूबेदारगंज-उधमपुर 20 मई को 20 मिनट, 04141 सूबेदारगंज-उधमपुर 22 मई को मिनट, 15003 कानपुर अनवरगंज- गोरखपुर चौरीचौरा एक्सप्रेस 28 मई को 15 मिनट के लिए प्रयागराज से कानपुर के बीच रोकी जाएगी.वहीं 29 मई को 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज दो घंटा, 15483 महानंदा एक्सप्रेस, 18101 मुरी एक्सप्रेस , 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार , 12311 नेता जी एक्सप्रेस 50-50 मिनट और 12487 सीमांचल एक्सप्रेस और 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 20-20 मिनट के लिए उक्त रेलखंड पर रोकी जाएंगी.

3 ट्रेनें बदले रास्ते से चलेंगी

रेल प्रशासन ने रेलवे लाइन पर कार्यों के लिए नेता जी एक्सप्रेस(कालका मेल) समेत तीन ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाने का फैसला किया है.रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक ट्रेन संख्या 12308 जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस 19 मई कोबर्द्धमान -बैंडल के रास्ते से चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 12176 ग्वालियर हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 29 मई को,ट्रेन संख्या 12312 नेता जी एक्सप्रेस कालका-हावड़ा मेल को 19 मई को उपरोक्त रास्ते से ही संचालित किया जाएगा.

यह ट्रेनें इन तिथि पर रहेंगी निरस्त

उत्तर रेलवे में री-शिड्युलिंग एवं रेग्यूलेशन का निर्णय लिया गया है. जिसके कारण मऊ-आनंद विहार प्रारंभिक स्टेशन मऊ से 23 मई एवं आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस आनंद विहार स्टेशन से 24 मई को निरस्त रहेगी.भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 मई को एवं आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 24 मई को निरस्त रहेगी. आनंद बिहार-मधुपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 24 मई को सवा तीन घंटे की देर से चलेगी. आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से निर्धारित समय सवा तीन बजे से लगभग सवा दो घंटे की देरी से चलेगी.अगरतला-आनंद विहार एक्सप्रेस 22 मई को अगरतला स्टेशन से निधार्रित समय 10 बजे से तीन घंटे की देर से चलेगी. पटना-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23 मई को निर्धारित समय पौने ग्यारह बजे से पांच घंटे की देरी से चलेगी.इसी तरह हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से 23 मई को देरी से चलेगी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें