22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhansi: जेंडर बदलकर सना से सोहिल बनी लड़की, प्यार में मिला धोखा…अजब प्रेम की गजब कहानी का ऐसे हुआ अंत

Jhansi News: झांसी में दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया. इस प्यार में एक लड़की ने लड़का बनने के लिए अपना जेंडर तक बदलवा लिया. लेकिन, मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब लड़की ने उससे किसी भी तरह का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया.

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है. यहां पर दो लड़कियों को आपस में प्यार हो गया. इस प्यार में एक लड़की ने लड़का बनने के लिए अपना जेंडर तक बदलवा लिया. लेकिन, मामले में उस समय नया मोड़ आ गया, जब लड़की ने उससे किसी भी तरह का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया. प्यार में मिले इस धोखे के बाद जेंडर चेंज कर लड़की बना लड़के ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

जिसके लिए बदला जेंडर उसी ने दिया धोखा

झांसी में रहने वाली सना खान को वहीं की दूसरी लड़की सोनल से प्यार हो गया. प्यार को पाने के लिए सना खान ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अपनी सर्जरी करवाई. उसने सर्जरी में अपने ब्रेस्ट तक हटवा दिए. यही नहीं उसने अपनी पहचान तक बदल ली और सना से सोहिल बन गई. सना उर्फ सोहेल को ऑपरेशन के बाद बॉडी रिकवर होने में एक साल लग गया.

प्रेमिका का नहीं पसीजा दिल

इस बीच सोनल को एक अन्य लड़के से प्रेम हो गया. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और कुछ दिनों के बाद सोनल उसे छोड़ कर चली गई. प्यार में मिले इस धोखे से सोहिल सदमे में चला गया. उसने प्रेमिका से मुलाकात की और उसके जीवन भर साथ में रहने के वादे और कसम को याद दिलाया. उसने प्रेमिका से केवल उसके कारण लड़की से लड़का बनने की बात कही. लेकिन, इस बात का उस लड़की पर कोई भी असर नहीं पड़ा. इस पर सोहिल ने मिन्नतें भी की. लेकिन, प्रेमिका का दिल नहीं पसीजा. प्रेमिका ने उससे कह दिया की वह साथ में नहीं रह सकती. अगर उसे दिक्कत है तो वह फिर से ऑपरेशन करवाकर लड़की बन जाए.

साथ में नहीं रहना चाहती प्रेमिका

सना उर्फ सोहिल अब अपनी प्रेमिका के साथ में रहना चाहता है. लेकिन, प्रेमिका उसके साथ में रहने को तैयार नहीं है. सोहिल का कहना है कि जिसके लिए उसने इतना बढ़ा कदम उठाया, उसे वह लड़की मिलनी चाहिए. लेकिन, अब ना तो प्रेमिका सोहिल के साथ रहना चाहती है और ना ही उसके परिजन शादी के लिए तैयार हैं. इस पर सोहिल ने न्यायालय की शरण ली.

प्रेमिका का उठाती थी खर्च

सोहिल के अधिवक्ता भागवत शरण त्रिपाठी ने बताया कि दोनों लड़कियां थी. कई सालों तक दोनों रिलेशनशिप में रही हैं. सना ने प्रेमिका को पाने के लिए अपना जेंडर तक बदला दिया और सोहिल बन गया. वहीं अब उसकी प्रेमिका उससे शादी नहीं करना चाहती है, जबकि सना यानी सोहिल ने हमेशा प्रेमिका का पूरा खर्च उठाया. दोनों पति पत्नी की तरह रहते थे. उनके सोशल मीडिया पर वीडियो भी हैं.

Also Read: UP Politics: अखिलेश ने झांसी जेल में दीपनारायण से की मुलाकात, बोले- सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं
गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत

मामला न्यायालय में पहुंचा और लड़की को हाजिर होने के लिए कहा गया. लड़की के उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी किया था. बबीना पुलिस को एनबीडब्ल्यू तामील करने के लिए समन गया. बबीना पुलिस ने सोनल को गिरफ्तार करके कोर्ट के सामने पेश किया. जहां से उसे जमानत मिल गई. बबीना इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के मुताबिक एनबीडब्ल्यू वारंट के आधार पर सोनम की गिरफ्तारी की गई थी.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें