20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडीए में प्रमोशन पर ‘पंगा’, हाईस्कूल पास कर्मचारी खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा

कानपुर विकास प्राधिकरण के ग और घ ग्रुप के कर्मचारी ने प्रमोशन की कार्यवाही में केडीए प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. हालांकि प्रभात खबर इसी पुष्टि नहीं करता है.

Kanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) अक्सर किसी न किसी मामले में विवादों में घिरा रहता है. इस बार भी कर्मचारी प्रमोशन को लेकर लामबंद है. सूत्रों की मानें तो ग और घ ग्रुप के कर्मचारी ने प्रमोशन की कार्यवाही में केडीए प्रशासन पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए आवाज उठाई है.

अफसरों की तरफ से कर्मचारियों को संतुष्ट जवाव नहीं मिला है, जिससे वह अब न्यायालय की शरण में जाने को तैयार है. आपको बता दें कि कानपुर विकास प्राधिकरण में ‘ग’ और ‘घ’ ग्रुप के कर्मचारियों का प्रमोशन कई सालों से लटका हुआ है. वहीं प्राधिकरण के कर्मचारियों ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है और आरटीआई के तहत जवाब मांगा था, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

कर्मचारियों ने कमिश्नर और केडीए वीसी को भी पत्र जारी दिया है. हालांकि हाईस्कूल पास कर्मचारी खुलकर विरोध करने से बच रहे हैं. मुद्दा शासन तक पहुंचा है. वहीं एक कर्मचारी ने नाम न लिखने पर बताया कि केडीए अफसरों ने पिछले दिनों हुआ प्रमोशन में शासनादेश का उलंघन किया था. हाई स्कूल पास कर्मचारियों को तय वरीयता नहीं दी गई है.

इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के बावजूद अभी तक नतीजा सिफर है. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि अगर जल्द ही प्रमोशन नहीं हुए, तो वो लोग न्यायालय की शरण लेंगे और उनके सामने मामला समक्ष रखेंगे. फिलहाल प्रभात खबर कर्मचारियों की ओर से केडीए प्रशासन पर लगाए गए आरोप की पुष्टि नहीं करता है. यह विभागीय जांच और कार्यवाही का विषय है.

Also Read: आगरा में कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोग, पीड़ितों ने दुकान के बाहर किया हंगामा

रिपोर्ट- आयूष तिवारी, कानपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें