26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Double Murder: मृतक दंपति की बेटी के दूसरे प्रेमी पर शिकंजा, कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Kanpur Double Murder: कानपुर डबल मर्डर हत्याकांड में मृतक दंपति की बेटी के दूसरे प्रेमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है. वहीं आरोपी कोमल उर्फ आकांक्षा और उसके प्रेमी रोहित को जेल भेज दिया गया है.

Kanpur News: कानपुर में सोमवार को देर रात बर्रा थाना क्षेत्र में गोद ली हुई बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मे मिलकर संपत्ति के लालच में मां-बाप की हत्या कर दी थी. घटना के बाद, जब आरोपी कोमल उर्फ आकांक्षा और उसके प्रेमी रोहित को जेल में भेजा गया, तो वहां अन्य कैदियों ने उसकी इस हरकत को लेकर खरी खोटी सुनाई. फिलहाल, पुलिस ने कोमल के दूसरे प्रेमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है.

घटना का मास्टरमाइंड है राहुल उत्तम

वहीं कोमल के दूसरे प्रेमी राहुल उत्तम जोकि रोहित का ही सगा भाई है, उसके खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया है. राहुल उत्तम मिलिट्री अस्पताल कोलाबा, मुंबई में असिस्टेंट एम्बुलेंस चालक है. वर्तमान में वह पणजी (गोवा) में है. पुलिस के मुताबिक, वही घटना का मास्टरमाइंड है. गिरफ्तारी में अड़चन आने से कानपुर पुलिस शुक्रवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है.

राहुल उत्तम को गिरफ्तारी के लिए मुंबई पहुंची कानपुर पुलिस

कानपुर पुलिस राहुल उत्तम को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई गई थी. गुरुवार को राहुल को गिरफ्तार करने के सुबह से शाम तक प्रयास कर रह थी, लेकिन कोई दस्तावेज न होने के कारण उसे अफसरों ने सुपुर्द नहीं किया. वहीं अफसरों ने कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट मांगा था. गुरुवार की देर शाम को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ, जिसे फैक्स के जरिये आज भेजा जाएगा.

कोमल और उसके प्रेमी पर जेल में बरसी गालियां

दरअसल, सोमवार की देर रात को बर्रा थाने में हुई दंपति की हत्या पर उनकी गोद ली हुई बेटी को गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया गया. सबसे पहले बुधवार को आरोपित कोमल को पुलिस ने जेल भेजा था. उसे महिला आइसोलेशन बैरक में रखा गया है, जहां पहले से ही 92 महिला बंदी रह रही हैं.

वहीं गुरुवार को पुलिस ने रोहित को जेल भेजा. उसे भी पहले आइसोलेशन बैरक में रखा गया है. जहां वह चुपचाप एक कोने में जाकर बैठ गया. जेल प्रशासन के मुताबिक, वह कुछ बड़बड़ा रहा था. जब वहां पर मौजूद सिपाहियों ने कारण पूछा तो वह चुप हो गया. उसने किसी की बात का कोई जवाब नहीं दिया.

10 इंच के चाकू से दिया वारदात को अंजाम

दरअसल, बर्रा में रहने वाले मुन्नालाल और राजदेवी की हत्या गल रेतकर की गई थी. आरोपित रोहित की निशानदेही पर बर्रा पुलिस ने दस इंच का चाकू, जूता और एक नीली टी शर्ट बरामद की है. घटना वाली रात सामान झोले में भरकर उसने घर के पास मौजूद पुलिया के पास बने नाले में फेंक दिया था. उसमें कुछ और कपड़े थे जो पुलिस के मुताबिक नाले में बह गए. बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपित रोहित उत्तम को सीएमएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें