23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर में रातभर घूमा तेंदुआ, 50 घंटे सर्च के बाद भी सुराग नहीं, वन विभाग खोज रही नाइट विजन कैमरे

वन विभाग की रेस्क्यू टीम और वन्य प्राणी उद्यान के डॉक्टरों की टीम 50 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद भी तेंदुआ को नहीं पकड़ पाई. तेंदुआ आधा घंटे से ज्यादा वीएसएसडी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर में टहलता रहा.

Kanpur Leopard News: कानपुर शहर में घुसे तेंदुआ का पता नहीं चल सका है. तेंदुआ सोमवार की रातभर घूमता रहा. वन्य विभाग तेंदुए को पकड़ने में जुटी रही और हाथ खाली रहे. हालात यह है कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम और वन्य प्राणी उद्यान के डॉक्टरों की टीम 50 घंटे सर्च ऑपरेशन के बाद भी तेंदुआ को नहीं पकड़ पाई. तेंदुआ आधा घंटे से ज्यादा वीएसएसडी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय परिसर में टहलता रहा. कानपुर शहर में तेंदुए के होने से लोग भी सहमे हुए हैं.

दो पिंजरे रखे… तेंदुआ का इंतजार जारी…

वन्य जीव संस्थान के विशेषज्ञ ऋषभ पांडे ने बताया कि रविवार को दो पिंजरे लगाए गए थे. एक पिंजरा वीएसएसडी परिसर और दूसरा बैराज की तरफ वाले गेट के पास रखा गया है. रविवार की रात परिसर के अंदर रेस्क्यू की आठ सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में मौजूद थी. टीम तेंदुए का इंतजार ही करती रह गई.

Undefined
कानपुर में रातभर घूमा तेंदुआ, 50 घंटे सर्च के बाद भी सुराग नहीं, वन विभाग खोज रही नाइट विजन कैमरे 2
पीलीभीत रिजर्व से मंगाए नाइट विजन कैमरे

वीएसएसडी डिग्री कॉलेज में दहशत के बीच तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम अब चिड़ियाघर के नर तेंदुए की मदद ले रही है. उसके यूरिन का छिड़काव जंगल में किया गया है. उम्मीद है यूरिन की गंध से मादा तेंदुआ को पकड़ने में मदद मिलेगी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसी भी जंगली जानवर को पकड़ने के लिए यह तकनीक बहुत कारगर है. इसमें सफलता मिलती है. तेंदुए को पकड़ने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों से 10 नाइट विजन कैमरे मांगे गए हैं.

(रिपोर्ट:- आयुष तिवारी, कानपुर)

Also Read: Kanpur News: कानपुर में घुसा तेंदुआ, इलाके में दहशत, सीसीटीवी में कैद हुई तस्‍वीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें