11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से पंजाब जा रही बस पलटी, 15 यात्री घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है.

Kanpur News: कानपुर से सड़क हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने की खबर है. बस में सवार मजदूर बिहार से पंजाब जा रहे थे. फिलहाल, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

चालक को नींद आने की वजह से हुआ हादसा

शुरुआती जांच में पता चला कि बस चालक को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य मे जुट गई ,घायलों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनकों जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, क्रेन की मदद से बस को हाइवे से किनारे करा दिया गया है और यातायात सुचारू रूप से शुरू करा दिया गया है.

घायलों की सूची

  • हरिनारायण, मधुबनी बिहार

  • कारी ठाकुर, कुटोना मधुबनी बिहार

  • शैलेंद्र कुमार, मधुबनी बिहार

  • संतोष कुमार, किशनपुर बिहार

  • कुलदेव मंडल, आंध्रा मठ मधुबनी बिहार

  • मिथिलेश, मधुबनी बिहार

  • गुड्डू कुमार, रानीगंज अररिया बिहार

  • इबरत खातून, नपर्दगंज अररिया बिहार

  • मंजू देवी, कुटोना मधुबनी बिहार

गंभीर घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज किया रेफर

कानपुर आउटर सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि एक ट्रैवेल्स एजेंसी की प्राइवेट बस बिहार से हरियाणा 48 सवारियों को लेकर जा रही थी. आगरा एक्सप्रेसवे बिल्हौर थानाक्षेत्र में बारिश के दौरान बस अनियंत्रित हुई और पलट गई. यात्रियों की चीखपुकार सुन गांव के लोग और एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोगों ने बस से बाहर निकाला.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें