Kanpur News: कानपुर में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, विकास कार्य कराने के मामले में सितंबर माह में जहां कानपुर 61वें स्थान पर था. वहीं, अक्टूबर माह की रिपोर्ट के अनुसार, 31वें स्थान पर आ गया है. इसके अलावा, कानपुर देहात भी 50 से 28वें स्थान पर पहुंच गया है.
मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा कर बताया कि मंडल में आने वाले जिले इटावा, फर्रुखाबाद और कन्नौज की रैंकिंग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इटावा 38 से 52, फरुर्खाबाद 58 से 64, कन्नौज 30 से 36वें स्थान पर पहुंच गया है. इस पर तीनों जिलों के डीएम को मंडलायुक्त ने प्रभावी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाने की आपेक्षित प्रगति न होने पर खेद भी व्यक्त किया. इसके अलावा बैठक में मंडल में दो माह से रिक्त कोटे की दुकानों को तत्काल संचालित कराने के निर्देश दिए, साथ ही धान क्रय पर प्रतिदिन समीक्षा के निर्देश दिए गए.
इसके अलावा, किसानों को समय से भुगतान करने की भी बात कही गई. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत डीपीआर तैयार किया जाए. आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंश के पोषण संबंधित धन आवंटन विवरण दो दिन में उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए.
इनपुट- आयुष तिवारी