14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP T2O League: लीग में बाहर हुई कानपुर सुपरस्टार्स, सेमीफाइनल में खेलेंगी चार टीमें…

यूपी T20 लीग की नीलामी में कानपुर सुपर स्टार्स की टीम 7.20 करोड़ में सबसे महंगी बिकी थी.

कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित यूपी T20 लीग में कानपुर सुपरस्टार पहले सीजन में ही यूपी T20 लीग में से बाहर हो गई है. लीग की नीलामी में कानपुर सुपर स्टार्स की टीम 7.20 करोड़ में सबसे महंगी बिकी थी.ग्रीन पार्क स्टेडियम में मंगलवार में हुए पहले मुकाबले में लखनऊ फॉल्कन्स को नौ विकेट से रौंदते हुए काशी रुद्रास सेमीफाइनल में पहुंच गया है.. इसी के साथ लीग की सभी चार टीमें सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी हैं. इसमें नोएडा, मेरठ, लखनऊ और काशी हैं.अंक तालिका में इस समय मेरठ और नोएडा के नौ-नौ मैचों में 13-13 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।लखनऊ के नौ मैचों में 10 और काशी के आठ मैचों में आठ अंक हैं। वहीं, कानपुर के दस मैचों में सात और गोरखपुर के नौ मैचों में तीन अंक हैं.

स्वास्तिक चिकारा को मिली ऑरेंज कैप

ऑरेंज कैप की बात करें तो मेरठ मावेरिक्स के बैट्समैन स्वास्तिक चिकारा लीग में तीन शतक जमाकर टॉप पर चल रहे हैं. चिकारा के इस समय 456 रन हैं.पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे पर कानपुर के समीर रिजवी 351 रन और तीसरे पर नोएडा के समर्थ सिंह 331 रन बनाकर हैं.

Also Read: UP T20 Leaugue : काशी रुद्रांश ने कानपुर सुपरस्टार्स को रौंदकर लीग में 30 रन से पहली जीत दर्ज कराई
अटल के हाथ पर पर्पल कैप

मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट लेने वाले काशी के तेज गेंदबाज अटल बिहारी राय ने नया कीर्तिमान पाया है. लीग में सबसे तगड़ा प्रदर्शन करने के साथ अटल ने पर्पल कैप पाई है. उन्होंने अभी तक खेले गये आठ मैचों में 20 विकेट हासिल किए हैं.लीग में अभी तक कोई भी गेंदबाज एक पारी में पांच विकेट नहीं ले पाया है.पर्पल कैप की दौड़ में अटल के पीछे कानपुर सुपरस्टार्स के विनीत पंवार चल रहे हैं.उन्होंने नौ मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें