Kanpur News : कानपुर की नर्वल तहसील में तैनात एक लेखपाल का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल ऑडियो में आरोपित लेखपाल एक किसान से जमीन की पैमाइश करने के नाम पर दस हजार रुपये की घूस(रिश्वत) मांग रहा है. हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वहीं वायरल ऑडियो जब आलाधिकारियों तक पहुंचा तो मामले को संज्ञान में लेकर एसडीएम नर्वल ने जांच के आदेश दिए हैं.
वायरल ऑडियो में नर्वल का लेखपाल एक किसान से नशे की हालत में बात कर रहा है. किसान जमीन की पैमाइश करने की बात कर रहा है तो लेखपाल उसे अपने साथी शुक्ला के पास दस हजार रुपये जमा कर आने की बात कह रहा है. साथ ही लेखपाल बार-बार किसान से रेकॉर्डिंग करने की बात पूछ रहा है और धमकी भी दे रहा है. ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एडीएम नर्वल गुलाब चंद्रा ने संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार द्वितीय रंजीत कुमार को जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने पर लेखपाल पर कार्रवाई की जाएगी.
गोश्त मांगते लेखपाल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें लेखपाल कह रहा है कि शुक्ला को 10 पहुंचा दो तुम्हारा काम कल हो जाएगा. इसके साथ ही लेखपाल ऑडियो में धमकी भी दे रहा है कि रिकॉर्डिंग कर लो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, तबादला ही तो होगा. किसी में इतनी दम नहीं है कि उसे लेखपाल से चपरासी बनवा दे. हालांकि ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.