18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड का लड़का और बिहार की लड़की से UP पुलिस ने करा दी शादी, फिर परिजन…

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यह मामला तीन राज्यों से जुड़ा हुआ है. जहां पर झारखंड का लड़का और बिहार की लड़की की शादी UP पुलिस ने करायी.

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार की एक लड़की झारखंड के लड़के से प्यार करती थी. बिहार की युवती ने कानपुर में समाधान दिवस पर शिकायत करने थाने पहुंची. इसके बाद कानपुर पुलिस ने दोनों की शादी करा दी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन लड़के के पिता और लड़के के भाई विरोध कर रहे थे. लड़की द्वारा शिकायत करने के बाद थानाध्यक्ष ने दोनों परिजनों को समझाकर चौबेपुर थाना परिसर में बने मंदिर में शादी करा दी.

शादी कर थाने से विदा हुए प्रेमी जोड़ा

बता दें कि बिहार की एक युवती उत्तर प्रदेश के कानपुर के चौबेपुर थाने पर समाधान दिवस पर शादी न होने की शिकायत लेकर पहुची थी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने युवक को बुलाकर थाना परिसर में बने मन्दिर में शादी करवा दी. शादी पूरी रीतिरिवाज के साथ करायी गई. थाने परिसर में बने मन्दिर में आचार्य को बुलाकर वेदमन्त्रों के साथ में प्रेमी जोड़े ने फेरे लिए. इसके बाद दोनों को विदा कर दिया गया. इस शादी में खुद पुलिस कर्मी जनाती और बराती बने.

पुलिस के सामने प्रेमी-प्रेमिका बन गए पति-पत्नी

जानकारी के अनुसार बिहार की रहने वाली लड़की को झारखंड के लड़के से करीब 1 साल पहले मोहब्बत हो गई थी. दोनों शादी करने के लिए अपने परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन लड़के के पिता और लड़की के भाई शादी करने को तैयार नहीं हो रहे थे. थक हार कर युवती ने समाधान दिवस के दिन चौबेपुर थाने पहुची और अपनी समस्या को बतायी. तब थानाध्यक्ष ने दोनों परिवार को समझा कर के दोनों का विवाह करवा दिया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, चौबेपुर थाने में आज समाधान दिवस का आयोजन था. थाने शिकायत करने वालों का सिलसिला जारी था. इसी बीच एक प्रेमी जोड़ा भी वहां पहुचा और अपनी समस्याएं थानेदार को सुनायी. जिसके बाद थानेदार लड़के और लड़की के घर वालों को बुलाया. फिर दोनों को शादी की राजी कर दिया. इसके बाद थाने में बने मंदिर में आचार्य को बुलाकर लड़के और लड़की का वेदमंत्रों के साथ में विवाह करवा दिया. पुलिस की मौजूदगी में अपना प्यार पाकर प्रेमी युगल के चेहरों पर भारी खुशी नजर आई. मूलरूप से झारखंड के रहने वाले शंकर (23) व बिहार की रहने वाली सरस्वती (21) अपने परिजनों के साथ में चौबेपुर के कालरा ब्रिक फील्ड में विगत लगभग दो वर्षों से ईंट पथाई का काम कर रहे हैं.

पुलिस ने करायी शादी

इसी दौरान दोनों के बीच प्यार पनप गया. बीते करीब एक वर्ष से प्रेमी युगल शादी के लिए घरवालों से गुहार लगा रहे थे. लेकिन, इस विवाह के लिए लड़की का पिता और लड़के का भाई राजी नहीं थे. शादी में बाधक बने घर वालों से परेशान सरस्वती आखिरकार शनिवार को समाधान दिवस पर थाने पहुंची और थाना प्रभारी जगदीश प्रकाश पांडे को अपनी पूरी समस्या बताई. जिस पर एसओ ने दोनों ही परिवारों को थाने में बुला लिया. लड़का व लड़की के बालिग होने की बात कह कर दोनों के परिजनों को समझाया. इसके बाद लड़की और लड़के के घर वाले शादी के लिए राजी हो गए.

परिजनों कि सहमति से नही शादी

पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को राजी करने के बाद आचार्य द्वारा थाना परिसर में ही बने मंदिर में कराए गए वेद मंत्रोचार के दौरान प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को जयमाल पहनाई. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने भी नवविवाहित जोड़े को उनके खुशहाल जीवन का आशीर्वाद दिया. थाना प्रभारी जगदीश प्रकाश पांडे ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों ही बालिग हैं. दोनों के परिजनों की सहमति के बाद शादी संपन्न हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें