12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ की नम्रता ने जीता ‘मिसेज यूपी’ का खिताब, देशभर से आए मॉडल्स को पछाड़कर ब्यूटी क्राउन किया अपने नाम

लखनऊ की नम्रता यादव ने जयपुर में हुए वोग स्टार फैशन वीक एंड ब्यूटी पेजेंट समारोह में खूबसूरती का दोहरा खिताब अपने नाम किया है. दरअसल बीते 14 से 16 अप्रैल तक जयपुर के नामी ली मेरिडियन रिसोर्ट में फैशन शो समारोह का आयोजन हुआ था.

लखनऊ की नम्रता यादव ने पिछले दिनों जयपुर में हुए वोग स्टार फैशन वीक एंड ब्यूटी पेजेंट समारोह में खूबसूरती का दोहरा खिताब अपने नाम किया है. नम्रता ने यह खिताब जीतकर शहर का मान पूरे देश भर में बढ़ा दिया है. दरअसल बीते 14 से 16 अप्रैल तक जयपुर के नामी ली मेरिडियन रिसोर्ट में फैशन शो समारोह का आयोजन हुआ था. जिसकी थीम यूनिटी इन डाइवर्सिटी रखी गई थी. जिसमें गोमती नगर निवासी नम्रता ने पहले मिसेज लखनऊ का खिताब अपने नाम किया. और फिर मिसेज उत्तर प्रदेश का ब्यूटी क्राउन को अपने नाम किया.

नम्रता यादव बनीं वोग स्टार मिसेज लखनऊ एंड मिसेज यूपी

यूपी की राजधानी लखनऊ की नम्रता यादव वोग स्टार मिसेज लखनऊ एंड मिसेज यूपी बनी हैं. वहीं इवेंट ऑर्गेनाइजर कीर्ति चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बतायी इस फैशन शो कम ब्यूटी कांटेस्ट मे देश भर से चुनी गई. 1200 से ज्यादा युवा मॉडल्स और फैशन डिज़ाइनर्स ने भागीदारी की. इस फैशन वीक में 18-25 साल की युवातियों के लिए मिस वोगस्टर, 18-25 साल की ही शादीशुदा युवतियों के लिए मिसेज वोगस्टार G-1 और 35 से 60 वर्ष की महिलाओ के लिए मिसेज़ वोगस्टार G-2 नाम से 3 कैटेगरी बनाई गई थी.

Also Read: ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार, अब अखिलेश से मिलने जाएंगे लखनऊ, देखें वीडियो
कौन हैं नम्रता यादव

वोग स्टार फैशन वीक एंड ब्यूटी पेजेंट शो में अलग अलग राज्यों से महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया. इस शो में उभरते हुए फैशन डिजाइनरों की बेहतरीन ड्रेस, आउटफिट्स पहनकर ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा ले रहीं युवतियों और महिलाओं ने रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा. जिसमें लखनऊ की नम्रता ने सबसे ज्यादा होड़ वाली G-2 कैटेगरी में अपनी शानदार स्टाइलिंग और कॉन्फिडेंस से फिनाले में जजेस के वोट अपने नाम किए हैं. एक बेटी की मां और हाउस वाइफ नम्रता यादव जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन से पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें