Kanpur News: एटीएम की सुविधा देने में कानपुर प्रदेश में चौथे स्थान पर है. जबकि प्रदेश में लखनऊ पहले स्थान पर है. लखनऊ में सबसे ज्यादा बैंकों के एटीएम हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर गौतमबुद्धनगर और तीसरे नंबर पर गाजियाबाद है. राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 75 जनपदों में सरकारी व निजी बैंकों के कुल 18866 एटीएम संचालित हैं. बैंकर्स कमेटी के आंकड़ों पर गौर करें तो लखनऊ में सबसे ज्यादा 1921 एटीएम संचालित हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर (1261) दूसरे स्थान व गाजियाबाद (1066) तीसरे नंबर पर है. औद्योगिक नगरी कानपुर एटीएम सुविधा देने में चौथे स्थान पर है. यहां सरकारी व निजी बैंकों के 1018 एटीएम हैं. पांचवें नंबर पर प्रयागराज 762 व छठवें स्थान पर वाराणसी 753 है.
उत्तर प्रदेश में महोबा एटीएम सेवा देने में सबसे ज्यादा फिसड्डी है.यहां सबसे कम 28 एटीएम अलग-अलग बैंकों के हैं. चित्रकूट व श्रावस्ती में 31-31 एटीएम हैं. वहीं कांसगंज व हमीरपुर में 44-44 एटीएम सेवा दे रहे हैं. शामली में भी सिर्फ 49 एटीएम हैं.
Also Read: लखनऊ: SGPGI में पूर्व भाजपा सांसद के बेटे की इलाज के अभाव में मौत, चिकित्सक कार्यमुक्त-निदेशक को दी गई चेतावनी
बांदा में 54, ललितपुर में 55, जालौन में 59, एटा में 70, संतकबीर नगर व बलरामपुर में 74-74, मैनपुरी में 77, कन्नौज में 79, कानपुर देहात में 84, कौशांबी में 85, औरेया में 87, हाथरस में 89, संभल में 92, सिद्धार्थनगर में 98 एटीएम ही हैं. एलडीएम कानपुर दीपेंद्र शुक्ला का कहना है कि शहर में एटीएम सेवा और बेहतर हो, इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. सभी जरूरी सुविधाओं में अब एटीएम भी है. आगे और एटीएम की संख्या बढ़े, इसके लिए बैंकों से बातचीत की जाएगी.