26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSJMU और न्यू कानपुर सिटी हॉस्पिटल के बीच हुआ एमओयू, विवि के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित करेगा अस्पताल

केजीएमयू और न्यू कानपुर सिटी हॉस्पिटल के बीच एक करार हुआ है. एमओयू के तहत स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटल में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.

Kanpur : केजीएमयू और न्यू कानपुर सिटी हॉस्पिटल के बीच एक करार हुआ है. एमओयू के तहत स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटल में प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. करार के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक, प्रति कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी एवं हेल्थ साइंस विभाग प्रोफ़ेसर और डॉक्टरों की मौजूदगी रही. सीएसजेएमयू के प्रो विनय पाठक का कहना है कि विश्वविद्यालय और न्यू कानपुर सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मध्य होने वाला यह एमओयू कई मायने में अहम है. कोई भी हॉस्पिटल छोटा या बड़ा होता यह उतना महत्वपूर्ण नहीं है. जितना यह कि वहां के लोग कितने अच्छे हैं. कोविड काल में इस हॉस्पिटल ने मानव धर्म का निर्वहन करते हुए अलग भूमिका निभाई है. किसी भी हॉस्पिटल के लोगों द्वारा रोगी के प्रति किया जाने वाला व्यवहार और उसके प्रति सेवा सहनभूति की भावना सर्वोपरि है.

छात्रों को मिलेगा सीखने का मौका

प्रोफेसर विनय पाठक ने आगे कहा कि मैं इस हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ चमन कुमार को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं कि उन्होंने चिकित्सा धर्म को सर्वोपरि मानते हुए इस हॉस्पिटल की स्थापना की है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस हॉस्पिटल द्वारा गर्ल्स एवं बॉयज हॉस्टल में प्रत्येक माह 2 मेडिकल कैंप आयोजित होंगे. विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि इस एमओयू से स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को हॉस्पिटल में जाकर बहुत कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा. हॉस्पिटल के डॉक्टरों से अपेक्षा है कि बदलते मौसम के अनुसार अनुकरणीय जीवन चर्या और सावधानियों का परामर्श समय-समय पर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराते रहेंगे.ताकि बदलते मौसम के कारण होने वाली समस्याओं से छात्र छात्राएं स्वास्थ्य का संरक्षण कर सके.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Also Read: लखनऊ से वंदना मिश्रा समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी, कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर से उतारे प्रत्याशी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें